Hair Care Tips: झड़ते बालों का सॉलिड ट्रीटमेंट, सिर्फ 10 रुपए की मेहंदी कर देगी चमत्कार

  
Hair Care Tips: झड़ते बालों का सॉलिड ट्रीटमेंट, सिर्फ 10 रुपए की मेहंदी कर देगी चमत्कार

Hair Care Tips: तेजी से बढ़ता प्रदूषण, स्‍ट्रेसफुल लाइफस्‍टाइल और खराब खान-पान हमारे बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है। अगर आपके बाल भी छोटे हैं और उनकी ग्रोथ नहीं हो रही है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। बालों में मेहंदी लगाने के शानदार फायदे मिलते हैं। इसके इस्तेमाल से आप घर बैठे लंबे, काले और घने बाल आसानी से पा सकती हैं। बालों का विकास करने के लिए मेहंदी एक प्राचीन और बहुत ही कारगर घरेलू उपचार है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए सरसों तेल व मेहंदी फायदेमंद होती है। नीचे जानिए किन चीजों के साथ मेहंदी लगाने से बालों को फायदा मिलता है।

बालों में मेहंदी लगाने की विधि और फायदे

1. हेयर ग्रोथ के लिए

बालों की ग्रोथ के लिए सबसे पहले आप मेहंदी की पत्तियों को अच्‍छी तरह पीस लें।
अब जिंजी तेल के साथ मिलाकर इन्‍हें बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें.
ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आपके बाल मजबूत और लंबे होने लगेंगे।

2. रूसी को दूर करने के लिए

जब बालों में रुसी की समस्या है तो वह कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इसकी वजह से स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या भी शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे वालों की ग्रोथ रुक जाती है। रुसी को दूर करने के लिए आप सरसों के तेल में मेहंदी व भीगे हुए मेथी के बीज मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और अपने बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें, आधे घंटे बाद शैम्पू से धो लें।

3. झड़ते बालों को रोकने के लिए

मेहंदी बालों को झड़ने से रोक सकती है। इसके लिए मेहंदी के पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर इसे बालों में अच्‍छी तरह लगाएं। ये तेल बनाने के लिए मेहंदी की पत्तियों को तेल में अच्छी तरह गर्म कर रख दें। जब ये ठंडा हो जाए तो किसी बोतल में रख दें।

4. ड्राई बालों के लिए

बालों में मेहंदी लगाने से बाल मुलायम होते हैं। इसके लिए आप मेहंदी में अंडे का उपयोग करें। यह मिश्रण बाल को और चमकदार बना देता है। इसे बनाने के लिए मेहंदी के पत्ते को उबालें और इसमें मेहंदी पाउडर मिलाएं। अब बालों में इसे लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। 1 घंटे बाद शैम्पू से बालों को धो लें।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी