Hairstyle Idea: वेडिंग में पहननी है सिल्क साड़ी तो ट्राए करें अनुष्का और ऐश्वर्या का ये हेयर लुक

 
Hairstyle Idea: वेडिंग में पहननी है सिल्क साड़ी तो ट्राए करें अनुष्का और ऐश्वर्या का ये हेयर लुक

शादी का सीजन लग रहा है ऐसे में लड़कियां और महिलाएं वेडिंग फंक्शन में जाने के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं। अगर आप वेडिंग में सिल्क साड़ी की पहन रही हैं लेकिन हेयरस्टाइल को लेकर काफी कंफ्यूज हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ वेडिंग हेयरस्टाइल के आइडिया जिन्हें आप सिल्क साड़ी के साथ ट्राए कर सकती हैं।

Hairstyle Idea: सिंपल गजरा बन

सिंपल लुक कैरी करना है तो आप सिल्क साड़ी के साथ सिंपल गजरा भी आपको खूबसूरत लुक देगा। आप चाहे तो कृति सेनन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Hairstyle Idea: साइड रैप बन

आप सिल्क साड़ी के करिश्मा के इस हेयरस्टाइल बन को ट्राए कर सकती है। यह आसान और परफेक्ट रहेगा, जो आपको स्टाइलिश लुक भी देगा। वैसे लो बन के साथ फ्रेंच ब्रेड का ये कॉम्बिनेशन सिल्क साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगेगा।

WhatsApp Group Join Now

Hairstyle Idea : मैसी बन

सिल्क की साड़ी के साथ मैसी बन बहुत सुंदर लगता है। आप चाहे तो अनुष्का के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं जो आपको वेडिंग फंक्शन में अलग बनाएगा।

Hairstyle Idea: खुले बाल

सिल्क की साड़ी और खुले बाल बहुत ही निखर कर आता है। वैसे तो खुले बाल किसी भी ड्रेस के साथ अच्छे लगते हैं लेकिन अगर आपके बाल लंबे, घने हैं तो ओपन हेयर से आप सबको आकर्षित कर सकती है।

वेडिंग फंक्शन में इन हेयरस्टाइल को सिल्क साड़ी के साथ रिक्रिट करके पार्टी की रौनक बढ़ा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Vegetable Egg: अब खाएं सौ फीसदी शाकाहारी अंडा, मुर्गी से नहीं बल्कि पेड़ पर उगेगा ये

Tags

Share this story