High Cholesterol Sign: पैरों के दर्द कर रहा है इशारा कि बहुत बढ़ गया है आपका कॉलेस्ट्रॉल, ना करें नजरअंदाज
कॉलेस्ट्रॉल का पता सीने में जलन, दिक्कत और बढ़ते हुए वजन से आसानी से पता लगाया जा सकता है। यह एक तरह का फैट होता है जिसके निर्माण में लिवर का अहम योगदान होता है। शरीर में बनने वाल बैड कॉलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों को पैदा करता है। लेकिन इसके लक्षण पैरों में दिखते हैं इसलिए इन लक्षणों को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
पैरों में दिखने वाले लक्षण
- पैरों का ठंडा पड़ जाना
सर्दियों में पैरों का ठंडा होना आम बात है लेकिन गर्मी में अगर ऐसे हो तो गड़बड़ी का संकते है। ये शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल की निशानी हो सकती है। इन हालात में तुरंत चेकअप कराना चाहिए।
- पैर की स्किन का रंग बदल जाना
High Cholesterol Sign की वजह से पैरों की तरफ होने वाली ब्लड सप्लाई पर असर पड़ता है। खून की कमी की वजग से पैरों की स्किन और नाखूनों का रंग बदलने लगता है क्योंकि खून के जरिए पहुंचने वाले ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स की सप्लाई में रुकावट पैदा होती है।
- पैरों में ऐंठन
कई लोगों को रात में सोते वक्त पैरों में ऐंठन की समस्या होती है। जो High Cholesterol का कॉमन साइन होता है। इसका मतलब है कि आपके शरीर के निचले हिस्से की नसों को नुकसान पहुंच रहा है। पैर के अलाव तर्जनी, एड़ी या पैरों की उंगलियों में भी ऐंठन होती है, जिसका असर हमारी नींद पर भी पड़ता है।
- पैरों में भीषण दर्द
High Cholesterol Sign की वजह से पैरों तक की बल्ड सप्लाई में रुकावट पैदा होती है और वहां तक ऑक्सीजन सही तरीके से नहीं पहुंच पाता, तो ऐसे में तेज दर्द हो सकता है। पैर में भारीपन और थकावट महसूस होने लगती है। ऐसी हालत में नॉमल वॉक करना भी आसान नहीं होता।
यह भी पढ़ें- Blackberry Benfits: डायबिटीज मरीजों के लिए है रामबाण है जामुन की गुठली, ब्लड शुगर के असर को कर देगा बेअसर