Holi Rangoli Design 2022: अपने घर के आंगन में सजाएं रंगोली की ये डिजाइन, देखकर हर कोई करेगा तारीफ....

 
Holi Rangoli Design 2022: अपने घर के आंगन में सजाएं रंगोली की ये डिजाइन, देखकर हर कोई करेगा तारीफ....

Holi Rangoli Design 2022: भारतवर्ष में मनाया जाने वाला होली एक ऐसा त्योहार है, जो बेरंग जिंदगी में भी रंग भर देता है. होली के दिन हर कोई गुलाल से अपने दोस्तों व प्रिय जनों के साथ मिलकर रंग खेलते हैं.

होलिका दहन होती है. होली की पूजा की जाती है. होली के पर्व से कुछ दिन पहले ही विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनने शुरू हो जाते हैं. होली पर विभिन्न पकवान, तैयारियां आदि के साथ ही होली की शानदार रंगोलियां भी बनाई जाती हैं.

घरों में विभिन्न प्रकार के रंगों से रंगोली बनाकर होली के पर्व को और भी शानदार बनाया जाता है. आज हम आपको कुछ शानदार तथा लेटेस्ट होली रंगोली डिजाइन बताने वाले हैं. जिन्हें आप बहुत आसानी से अपने घर बना सकते हैं.

  1. फूलों से बनी रंगोली

खास तौर पर होली रंगों का त्योहार है, लेकिन कुछ लोग फूलों से बनी हुई रंगोली को अधिक पसंद करते हैं. ऐसे नहीं आप हैप्पी होली जैसे आदि वाक्यांश लिखकर फूलों से अपने घर के आंगन तथा मुख्य दरवाजे पर रंगोली बना सकते हैं. फूलों से बनी रंगोली काफी आसान होती है और इसे समेटना भी काफी आसान रहता है.

WhatsApp Group Join Now
  1. गुलाल के रंगों से बनी रंगोली

बेशक होली के त्यौहार पर गुलाल के रंगों का ही अधिक क्रेज होता है. गुलाल के रंग भी एक नहीं अनेक होते हैं. ऐसे में लाल, गुलाबी, पीला, नीला, हरा इत्यादि रंगों से आप विभिन्न प्रकार की आकृति की रंगोली डिजाइन बना सकते हैं.

  1. मोर आकृति की रंगोली डिजाइन

रंगोली डिजाइन में मोर आकृति की रंगोली डिजाइन काफी प्रचलन में रहती है. हर प्रकार के त्योहार में आप इस रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं. मोर की आकृति की रंगोली डिजाइन रंगों से ही बनाई जा सकती है. आसानी से आप इस रंगोली को बना सकते हैं.

  1. राधा कृष्ण की आकृति वाली डिजाइन

होली के पावन पर्व पर आप राधा कृष्ण की सुंदर आकृति वाली रंगोली डिजाइन के बना सकते हैं. जो काफी आसान सी रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं. वह केवल मुरली और मोर पंख बनाकर भी अपनी रंगोली को बढ़िया सा डिजाइन देते हैं.

  1. गोपी ग्वालो की टोली वाली रंगोली डिजाइन

होली का यह पावन पर्व सभी लोग मिलकर मनाते हैं. सखी सहेलियां एक टोली में होली के रंगों की बौछार करते हैं. ऐसे में होली पर यदि आप अपने आंगन में सखी व ग्वालों की टोली वाली डिजाइन बनाएंगे. तो आपका आंगन होली के इस पर्व पर अलग ही सुंदर लगेगा.

Tags

Share this story