comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलGujiya Recipe: गुजिया के बिना अधूरा है होली का त्योहार, इन आसान टिप्स से घर में ही बनाएं

Gujiya Recipe: गुजिया के बिना अधूरा है होली का त्योहार, इन आसान टिप्स से घर में ही बनाएं

Published Date:

Gujiya Recipe: 8 मार्च को होली का पर्व है। त्योहार पर पकवान और मिठाई खाने का तो पेशन होता ही है। होली पर गुजिया खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है। मार्केट में मिलने वाली गुजिया काफी मीठी होती है। ऐसे में आप घर में आसानी से गुजिया बना सकते हैं। जानते हैं कैसे बनाएं।

गुजिया बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • मैदा- 2 कप
  • मावा- 250 ग्राम
  • चीनी पिसी हुई या बूरा- 1 कप
  • इलायची- 1 छोटा चम्मच पिसी हुई
  • बादाम- 8-10 कटे हुए
  • किशमिश- 8-10 
  • काजू- 8-10
  • चिरौंजी- 15-20 
  • घी- 300 ग्राम 

गुजिया बनाने की रेसिपी

  • गुजिया बनाने के लिए सबसे पहले मावा को किसी कढ़ाही में सुनहरा होने तक भू लें।
  • मावा को ठंडा होने पर इसमें चीनी, काजू, बादाम, किशमिश और इलायची पाउडर मिल दें।
  •  अब एक बर्तन मैदा डालें और इसमें 5 छोटी चम्मच घी डालकर मिलाएं।
  •  अब इसे पानी से नरम आटे के जैसा गूंथ लें और इसे 20 मिनट के लिए कपड़े से ढककर रख दें।
  •  इसके बाद आप आटे से छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लें।
  • अब आप इससे पूरी बेल लें. ध्यान रखें पूरी बेलते वक्त आप सूखे मैदा का इस्तेमाल नहीं करें।
  • अब पूरी को अच्छी तरह से गुझिया मेकर में रख लें और इसके बीच में 1 बड़ा चम्मच मावा की भरावन भर दें।
  • अब गुजिया के सांचे को अच्छी तरह दबाकर बंद कर लें. आप चाहें तो बंद करते वक्त चारों ओर पानी लगा सकते हैं।
  •  इस तरह आप सारी गुजिया बनाकर तैयार कर लें और सभी गुजिया को किसी कपड़े या बर्तन से ढ़ककर रख लें।
  •  अब कढ़ाही में गुजिया तलने के लिए घी गर्म कर लें और गैस की फ्लेम मीडियम ही रखें।
  •  जब घी गर्म हो जाए तो धीमी आंच पर 2-3 गुजिया डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें।
  •  मावा गुजिया बनकर तैयार है. आप इन्हें किसी डब्बे में भरकर रख लें. आप इन्हें हफ्ते भर तक आसानी से खा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Health Tips: इस मौसम में खांसी-जुकाम की अनदेखी सेहत पर पड़ सकती है भारी, तुरंत राहत देगा ये आयुर्वेदिक उपाय

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...