Holi Special Songs 2022: इन शानदार गीतों पर थिरकने के लिए हो जाएं तैयार, आ रहा है होली का त्योहार....

 
Holi Special Songs 2022: इन शानदार गीतों पर थिरकने के लिए हो जाएं तैयार, आ रहा है होली का त्योहार....

Holi Special Songs 2022: यूं तो भारत में विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन होली के त्योहार का आंनद संपूर्ण भारत क्षेत्र में एक अलग ही उत्साह लेकर आता है. होली का त्योहार हर किसी की बेरंग जिंदगी में रंग भर देता है. होली के उत्साह से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.

इतना ही नहीं होली पर विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं. जो इस पर्व की विशेषता को दुगना कर देते हैं. इसके साथ ही होली के गानों का उत्साह भी कुछ कम नहीं होता. विशेषतौर पर होली के गाने ही उत्सव का असल जोश पैदा करते हैं.

इसलिए आज हम आपको टॉप बेस्ट होली के हिंदी गानों के लिरिक्स बताने वाले हैं. जो आपके होली के त्योहार को और भी स्पेशल बना देंगे.

WhatsApp Group Join Now

यहां पढ़िए गीतों के लिरिक्स...

1. हा.. आ..
होली आई रे पिया जी रे देस रे
होली आई रे पिया जी रे देस रे..

म्हारो श्याम हठीलो कान्हो
केसर खेलत होरी रे
म्हारो श्याम हठीलो कान्हो
केसर खेलत होरी रे

आ..

होली तो खेले महादेव खेले
होली तो खेले महादेव खेले
खेलत गणपत गोरी
खेलत गणपत गोरी

2. आज बिरज में होली रे रसिया,
आज बिरज में होली रे रसिया,

होली रे रसिया, बरजोरी रे रसिया.

उड़त गुलाल लाल भए बादर,
केसर रंग में बोरी रे रसिया.
बाजत ताल मृदंग झांझ ढप,
और मजीरन की जोरी रे रसिया.

 
फेंक गुलाल हाथ पिचकारी
मारत भर भर पिचकारी रे रसिया.
इतने आये कुंवरे कन्हैया,
उतसों कुंवरि किसोरी रे रसिया.

नंदग्राम के जुरे हैं सखा सब,
बरसाने की गोरी रे रसिया.
दौड़ मिल फाग परस्पर खेलें,
कहि कहि होरी होरी रे रसिया.

ये भी पढ़े:- क्या है होली को मनाने के पीछे का वैज्ञानिक कारण?

3. होरी खेलैं राम मिथिलापुर मां

मिथिलापुर एक नारि सयानी,
सीख देइ सब सखियन का,
बहुरि न राम जनकपुर अइहैं,
न हम जाब अवधपुर का.

जब सिय साजि समाज चली,
लाखौं पिचकारी लै कर मां,
मुख मोरि दिहेउ, पग ढील
दिहेउ प्रभु बइठौ जाय सिंघासन मां.

हम तौ ठहरी जनकनंदिनी,
तुम अवधेश कुमारन मां।
सागर काटि सरित लै अउबे,
घोरब रंग जहाजन मां.


भरि पिचकारी रंग चलउबै
बूंद परै जस सावन मां,
केसर कुसुम, अरगजा चंदन
बोरि दिअब यक्कै पल मां.

4. बालम पिचकारी जो तूने मुझे मारी
तो बोले रे ज़माना ख़राबी हो गयी
मेरे अंग राजा
जो तेरे रंग लगा
तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गयी
[इतना मज़ा, क्यूँ आ रहा है तूने हवा में भांग मिलाया ] x २

दुगना नशा क्यूँ हो रहा है
आँखों से मीठा तूने खिलाया
हो तेरी मलमल की कुर्ती गुलाबी हो गयी
मनचली चाल कैसे नवाबी हो गयी
तो [बालम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी
हां जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी ] x २

तेरी कलाई है, हाथों में आई है
मैंने मरोड़ा तो लगती मलाई है
महंगा पड़ेगा ये चस्का मलाई का
उपवास करने में तेरी भलाई है
हो बिंदिया तेरी महताबी हो गयी
दिल के अरमानों में बेहिसाबी हो गयी
बालम पिचकारी जो तूने मुझे मारी
तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी
हां जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका
तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी

क्यूँ no vacancy की होठों पे गाली है
जबकि तेरे दिल का कमरा तो खाली है
कमरा तो खाली है
मुझको पता है रे…क्या चाहता है तू
बोली भजन तेरी नीयत कवाली है
जुल्मी ये हाज़िर-जवाबी हो गयी
तू तो हर ताले आज चाबी हो गयी तो

So.. [बालम पिचकारी जो तूने मुझे मारी
तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी
हां जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका
तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी ] x २
हां बोले रे ज़माना ख़राबी हो गयी हां बोले रे ज़माना ख़राबी हो गयी

5. होली आई, होली आई देखो होली आई रे
ओ होली आई, होली आई देखो होली आई रे

खेलो खेलो रंग है, कोई अपने संग है
भीगा भीगा अंग है,

हो होली आई, होली आई देखो होली आई रे
ओ होली आई, होली आई देखो होली आई रे

बहकी बहकी चाल है, चेहरा नीला लाल है
दीवाने क्या हाल है
हो मस्तों पर है मस्ती छाई देखो होली आई रे
ओ होली आई, होली आई देखो होली आई रे

जो लाये रंग जीवन में.. होए होए उसे होली में पाया है जो लाये रंग जीवन में, उसे होली में पाया है बताऊँ क्या तुम्हें यारों, किसे मैंने बुलाया है,
या मत बुला, या बता दे दिल की बातें ना छुपा दुनिया से चोरी है क्या ये लड़की है या काली माई देखो होली आई रे ओ होली आई, होली आई देखो होली आई रे

यही दिन था यही मौसम
ज़ुबान जब हमने खोली थी
यही दिन था यही मौसम
ज़ुबान जब हमने खोली थी
कहाँ अब खो गए वो दिन की जब अपनी भी होली थी तुम हो तो हर रात दिवाली हर दिन मेरी होली है हाँ.. तुम हो तो हर रात दिवाली हर दिन मेरी होली है तुम हो तो हर रात दिवाली हर दिन मेरी होली है अरे ये क्या चक्कर है भाई देखो होली आई रे ओ होली आई, होली आई देखो होली आई रे

हमारा कौन दुनिया में, यहाँ जो है पराया है हमारा कौन दुनिया में, यहाँ जो है पराया है मगर अपना लगा कोई, ये ऐसा कौन आया है
इतना क्या मजबूर है
दिल क्यों गम से चूर है तु ही सबसे दूर है
दिलों के पास बहुत ले आई देखो होली आई रे

ओ होली आई, होली आई, देखो होली आई रे आ हा हा हा होली आई रे, देखो होली आई रे आई रे होली आई रे होली आई, होली आई, देखो होली आई रे ओ होली आई, होली आई, देखो होली आई रे.

Tags

Share this story