इन Home remedies से आपके घर के आसपास भी नहीं फटकेंगे चूहे, मच्छर और छिपकली, विश्वास नहीं है तो ट्राए करके देंखे
क्या आपका घर भी मच्छर, मक्खियों, चूहों, छिपकलियों का अड्डा बना हुआ है? सामान का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही साथ बीमारियां भी बढ़ रही है और इनसे पीछा छुड़ाना आपके लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अगर आपको इन्हें भगाने का सही तरीका नहीं सूझ रहा है तो हम आपको बता रहे है कुछ छोटे छोटे Home remedies जिनकी मदद से आप इनके आतंक को दूर कर सकते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि इनसे आपको या किसी को भी कोई इंफेक्शन होने का खतरा नहीं है और इनसे बच्चे भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे-
- चूहे भगाने के उपाय
यदि आप चूहों से परेशान हैं तो पिपरमिंट के कुछ टुकड़े घर और किचन के कोनों में रख दें। चूहे पिपरमिंट की गंध से भागते हैं। ऐसा 3-4 दिन लगातार करें तो चूहे हमेशा के लिए आपके घर को बाए बाए बोल देंगे।
- कॉकरोच को भगाने के उपाय
थोड़ा सा आटा, शक्कर, बोरिक एसिड, थोड़ा सा तेल मिक्स कर गूंथ लें। इसमें बोरिक एसिड थोड़ा ज्यादा रहे। अब इनकी लोई किचन सिंक के नीचे या कोनों या ऐसी जगह रखें जहां ज्यादा कॉकरोच आते है। इन्हें खाकर फिर दोबारा नहीं फटकेंगे।
- मच्छर मक्खी के लिए
पिसे हुए कपूर में नीम या सरसों का तेल मिलाएं। एक मिट्टी के बर्तन में 1-2 तेजपत्ते को तोड़कर डाल कर इसमें कपूर और तेल का मिश्रण मिलाएं। अब इसमें आग लगा दें और फिर इसे बुझाएं ताकि इससे धुआं निकले। इस बर्तन को बंद कमरे में 5 मिनट के लिए रख दें। इस धुएं से मक्खी, मच्छर सब भाग जाएंगें।
- खटमल मारने के लिए
प्याज का रस खटमल को मारने के लिए सबसे ज्यादा असरदार दवा है। इसकी स्मेल से इनकी सांस बंद हो जाती है।
- छिपकली और पतंगों के लिए
1 पिसा कपूर, थोड़ा सा डेटॉल, 3-4 चम्मच सफेद सिरका, पानी और 1 चम्मच नमक मिला कर इसे स्प्रे बोतल में भर दें। अब इसे दीवार में डालें या जहां से भी कीड़े या छिपकली आती है वहां डालें। इस गंध से कीड़े, छिपकली, चूहे सब भागते है।
यह भी पढ़ें- Butterfly Park: दिल्लीवासी अगर मनाना चाहते हैं तितलियों के साथ पिकनिक, तो ये मौका जाने ना दें