Honey Chilli Idli: स्नैक्स के लिए बेस्ट है ये रेसिपी, बची हुई इडली भी हो जाएगी झटपट खत्म

 
Honey Chilli Idli: स्नैक्स के लिए बेस्ट है ये रेसिपी, बची हुई इडली भी हो जाएगी झटपट खत्म

अगर आपने इडली बनाई है और वह बच गयी है तो आप क्या करती है, बस किसी तरह उसे खत्म करने के जुगाड़ खोजती है। लेकिन अब आप इडली को एक नये ट्विस्ट के साथ फ्राई करके उसे एक नयी रंगत और स्वाद दे सकती हैं। आप शाम के स्नैक्स में Honey Chilli Idli की रेसिपी बना सकती है। वैसे तो Honey Chilli Potato को आपने कई बार खाएं होंगे लेकिन आज बनाकर खाएं Honey Chilli Idli Easy Recipe। ये रेसिपी बच्चों को पंसद आएगी साथ में बड़े भी खूब चाव से खाएंगे।

हनी चिली इडली बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-

इडली-5

शहद-2 चम्मच

मैदा-आधा कप

शिमला मिर्च-1 (बारीक कटा हुआ)

लहसुन-3 कली

प्याज-2 (बारीक कटा हुआ)

काली मिर्च-1 (पीसी हुई)

लाल मिर्च-2

टोमैटो केचप-1 चम्मच

मक्के का आटा-1 चम्मच

सोया सॉस-1 चम्मच

तेल-जरूरत अनुसार

हनी चिली इडली बनाने का तरीका-

WhatsApp Group Join Now

1. हनी चिली इडली बनाने के लिए सबसे पहले इडली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें।

2. इसके बाद एक कटोरी में मैदा, नमक और पानी डालें।

3. इसके बाद इस घोल में इडली को डालकर तेल दें।

4. इसके बाद पैन में तेल डालकर उसमें लाल मिर्च, लहसुन, शिमला मिर्च, प्याज डालकर भूनें।

5. इसके बाद इसमें सभी तरह के सॉस और मक्के का आटा मिक्स करें।

6. इसके बाद इसे गाढ़ी चटनी बनाएं और फिर उसमें थोड़ा पानी मिक्स करें।

7. आगे इडली, नमक और शहद मिलाएं।

8. आपका हनी चिली इडली तैयार है, इसे गर्मागर्म सर्व करें।

यह भी पढ़ें- Hair Care: ये तीन उपाय आपके टूटते बालों को देंगे नई जान, अपनाकर तो देखिए एक बार

Tags

Share this story