Honeymoon places in uttarakhand: रोमांटिक जगह की है तलाश तो ये जगहें है कपल्स के लिए बेस्ट और बजट फ्रेंडली

 
Honeymoon places in uttarakhand: रोमांटिक जगह की है तलाश तो ये जगहें है कपल्स के लिए बेस्ट और बजट फ्रेंडली

Honeymoon places in uttarakhand: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और शादी के बाद लोग हनीमून जाने की तैयारी करन लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी हनीमून के लिए किसी बजट फ्रेंडली और यूनिक जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं जहां बहुत भीड़ भाड़ भी ना हो और आप दोनों सुकून के कुल पल बिता सकें तो आप उत्तराखंड की कुछ जगहें आपके एक्सप्लोर कर सकते हैं।

उत्तराखंड की हसीन और ठंडी ठंडी वादियों में आप अपने हमसफर के साथ हनीमून का आनंद उठा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कपल्स के लिए बेहतरीन Honeymoon places के बारें में बताएंगें।

Honeymoon places in uttarakhand: रोमांटिक जगह की है तलाश तो ये जगहें है कपल्स के लिए बेस्ट और बजट फ्रेंडली
source: pixabay

Honeymoon places in uttarakhand: औली

कपल्स के लिए उत्तराखंड का औली किसी स्वर्ग से कम नहीं है। चारों तरफ से ढ़का हुआ यह गांव बेहद खूबसूरत है, ढ़लते सूरज का नजारा, गोंडाला की सवारी और स्काईकिंग आपका दिल खुश कर देगा। आप दिल्ली से बस या ऋषिकेश से कैब के माध्यम से यहां पहुंच सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Honeymoon places in uttarakhand: वैली ऑफ फ्लावर्स

Honeymoon places in uttarakhand: रोमांटिक जगह की है तलाश तो ये जगहें है कपल्स के लिए बेस्ट और बजट फ्रेंडली
source: pixabay

कपल्स के लिए उत्तराखंड में सबसे बेहतरीन जगह है। इस गांव के नाम से पता चलता है कि यहां आपको फूल ही फूल नजर आएंगे। यह जगह किसी फेयरीटेल से कम नहीं है। पहले दिल्ली से ऋषिकेश के लिए बस लें। फिर वहां से जोशीमठ के लिए बस पकड़ें। इसके बाद वहां से गोविंदघाट पहुंचे और फिर वैली ऑफ फ्लावर्स के लिए ट्रैकिंग करें। 

Honeymoon places in uttarakhand: लैंसडाउन

लैंसडाउन उत्तराखंड का छोटा सा शहर उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। इस जगह को आप अपनी ट्रेवल लिस्ट में जरूर शामिल करें। यहां पहुंचने के लिए दिल्ली से सीधे कैब ले सकते हैं जो आपको 6 से 7 घंटे में यहां पहुंचा देगी।

Honeymoon places in uttarakhand: कौसानी

Honeymoon places in uttarakhand: रोमांटिक जगह की है तलाश तो ये जगहें है कपल्स के लिए बेस्ट और बजट फ्रेंडली
source: pixabay

सुकून और सुंदरता खोज रहे हैं तो बर्फ से ढ़के पहाड़ों के बीच बसा हुआ कौसानी गांव एकदम बेस्ट है। नदी के किनारे बैठ सूर्यास्त देखना अपने आप में ही एक बेहद शानदार नजारा है। इस सुकून के पलों में पार्टनर से प्यार बढ़ना लाजमी है। आपको कौसानी पहुंचने के लिए काठगोदाम के लिए ट्रेन पकड़नी होगी। यहां से कौसानी करीब 132 किमी दूर है। काठगोदाम से आपको बस या टैक्सी मिल जाएगी। अगर आप बाय रोड़ जा रही हैं तो दिल्ली से कौसानी की दूरी करीब 11 घंटे है। 

Honeymoon places in uttarakhand: धनौल्टी

मसूरी से सिर्फ 24 किलोमीटर दूर स्थित धनौल्ची नये शादीशुदा कपल्स के लिए सस्ती और अच्छी जगह में से एक है। यहां के मौसम के कारण यह जगह बेहद रोमांटिक है। ऐसे में आपकी रोमांटिक हनीमून प्लेस की तलाश यहां आकर रूक सकती हैं। आप अपने पार्टनर के साथ कैंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। धनौल्टी जाने के लिए दिल्ली या देहरादून से मसूरी वाली बस लें और वहां से कैब से धनौल्टी पहुंचे।

यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: अपनाएं ये घरेलू स्क्रब और मिनटों में चेहरा हो जाएगा व्हाइटहेड्स फ्री, देखने वाले देखते रह जाएंगे

Tags

Share this story