अब पकड़ सकते हैं गैस वालों की चोरी, इस ट्रिक से पता चल जाएगा Cylinder भरा है या खाली

 
अब पकड़ सकते हैं गैस वालों की चोरी, इस ट्रिक से पता चल जाएगा Cylinder भरा है या खाली

कई बार खाना बनाते हुए गैस खत्म हो जाती है और पता नहीं चल पाता है। ऐसी स्थिति में हम दूसरों के घर से गैस मांगते हैं या फिर कोई ब्लैक में जाकर गैस Cylinder खरीदते हैं। ऐसे में मिलावट और चोरी करने वालों की भी कोई कमी नहीं है, जिसकी वजह से आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

आज हम आपको ऐसे बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप खाली और भरे हुए Cylinder का पता आसानी से पता लगाया जा सकता है।

Cylinder में गैस चेक करने के लिए गीले कपड़े का करें इस्तेमाल

अगर चूल्हा जलते हुए बंद हो जाए और आपको यह पता लगाना हो कि Cylinder खत्म हो गया है नहीं, तो इसके लिए आपको सिर्फ एक गीले कपड़े की जरूरत होगी। कपड़े के रूप में आप किसी तौलिया का इस्तेमाल करें। सबसे पहले तौलिये को अच्छे से भिगो दें और फिर उससे सिलेंडर को अच्छी तरह से ढ़क दें। ऐसा करने से अगर Cylinder खाली होगा तो वह कपड़े में मौजूद पानी को जल्द सोख लेगा और कपड़ा सूख जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
अब पकड़ सकते हैं गैस वालों की चोरी, इस ट्रिक से पता चल जाएगा Cylinder भरा है या खाली
source: pixabay

लेकिन अगर सिलेंडर आधा या थोड़ा कम भरा होगा, तो वह हिस्सा कम पानी सोखेगा। ऐसे में अगर गीला कपड़ा डालने पर Cylinder पर रखे कपड़े का आधा सूखा है तो यानी उतनी गैस खत्म हो चुकी है और आधा हिस्सा गीला है, तो यानी उतने हिस्से में गैस मौजूद है।

Cylinder से गैस निकालने वालों की ऐसे पकड़ें चोरी

दरअसल गैस से भरा हुआ Cylinder हमेशा ठंडा रहता है इसलिए वह गीले कपड़े के पानी को तेजी से नहीं सोख पाता है। वहीं दूसरी तरफ खाली हो चुका सिलेंडर गर्म होता है इसलिए वह पानी जल्दी सोख लेता है। इसी तकनीक का इस्तेमाल करके आप सिलेंडर से गैस की चोरी हुई है या नहीं। आमतौर पर Cylinder घर पर डिलीवर किया जाता है, ऐसे में रास्ते से उसकी गैस निकल ली जाती है तो इस विधि को अपनाकर आप गैस की मौजूदगी का पता लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Cleaning Tips: दाग धब्बों से हैं परेशान तो घर के गंदे पड़े टाइल्स को चुटकियों में बनाएं नए जैसा

Tags

Share this story