सिर्फ 10 मिनट में जिद्दी Blackheads से पाएं जड़ से छुटकारा, इन घरेलू टिप्स में छुपा है इनका इलाज

 
सिर्फ 10 मिनट में जिद्दी Blackheads से पाएं जड़ से छुटकारा, इन घरेलू टिप्स में छुपा है इनका इलाज

कौन सी लड़की है जो खूबसूरत नहीं दिखना चाहती है, हर लड़की चाहती है कि उसका चेहरा दाग धब्बों से दूर रहे। लेकिन जिनकी स्किन ऑयली होती है उनमें पिंपल और Blackheads की बहुत समस्या रहती है। जो आपके खूबसूरत चेहरे पर दाग लगाती है।

चेहरे के डेड सेल्स के नीचे ऑयल जमा होने से स्किन छोटे छोटे दानों के रूप में उभरने लगती है और हवा के संपर्क में आकर ऑक्सीडाइज होने से यह काली पड़ जाती है। Blackheads अक्सर चेहरे और नाक के आसपास होते हैं। ब्लैकहेड्स की जड़े काफी अंदर तक होती है जिसके कारण इन्हें रिमूव करना आसान नहीं होता है। अगर आप भी Blackheads की समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू skin care उपाय आपकी परेशानी को खत्म कर सकते हैं।

सिर्फ 10 मिनट में जिद्दी Blackheads से पाएं जड़ से छुटकारा, इन घरेलू टिप्स में छुपा है इनका इलाज

बेकिंग सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को Blackheads वाले हिस्से पर लगाएं। फिर कुछ देर रखें और सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे धो लें।

शहद और चीनी

शहद और चीनी मिलाकर एक नैचुरल स्क्रब तैयार करें। इस पेस्ट को Blackheads वाली जगहों पर लगाएं और उंगलियों से इसे दो मिनट तक रगड़ें। कुछ मिनट तक इसे लगे रहने दें फिर चेहरे को धोलें।

WhatsApp Group Join Now

अंडा

एक कटोरी में अंडे की सफेदी लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला दें। अब इस पेस्ट को Blackheads वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट सूखने दें। आखिर में गर्म पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

सिर्फ 10 मिनट में जिद्दी Blackheads से पाएं जड़ से छुटकारा, इन घरेलू टिप्स में छुपा है इनका इलाज
source: pixabay

एक्टिवेटेड चारकोल

चारकोल ब्लैकहेड्स को हटाने में काफी असरदायक होता है। 2 से 3 एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल को अच्छे से पीस लें। अब इसमें एक चौथाई जेलेटिन, एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। अब जो पेस्ट तैयार हुआ है, उसे Blackheads वाले हिस्सों व आसपास अच्छी तरह लगाकार इस मास्क को 5 से 10 मिनट के बाद धो लें।

हल्दी

हल्दी Blackheads पर बहुत कारगर होती है। आधी चम्मच हल्दी में नारियल का तेल मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक चेहरे में लगाएं और धो लें। ऐसे हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में धूल से हैं परेशान, इन Cleaning Hacks से घर बन जाएगा फिर से नये जैसा

Tags

Share this story