Skin Care: अंडरआर्म्स के कालेपन को छुटकियों में ऐसे करें दूर और खूब पहनें स्लीवलेस ड्रेस

 
Skin Care: अंडरआर्म्स के कालेपन को छुटकियों में ऐसे करें दूर और खूब पहनें स्लीवलेस ड्रेस

Skin Care: बहुत सी महिलाएं या लड़कियां स्लीवलैस ड्रेस पहनने में हिचकिचाहट महसूस करती हैं क्योंकि Underarms के कालेपन की वजह से वह इस तरह की ड्रेस में खुद को असहज महसूस करने लग जाती है। कई बार शेव या केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से यह काले पड़ जाते हैं।

ऐसे में अगर आपको भी अपने अंडरआर्म्स को एकदम साफ और क्लीन रखना है तो आप इन Skin Care उपायों को अपना कर ब्लैक Underarms से छुटकारा पा सकती हैं।

Skin Care: अंडरआर्म्स के कालेपन को छुटकियों में ऐसे करें दूर और खूब पहनें स्लीवलेस ड्रेस
source: pexels

Skin Care: बेकिंग सोडा

अंडरआर्म्स के कालेपन को कम करने के लिए बेकिंग सोडा बहुत अच्छा काम करता है। आधे चम्मच बेकिंग सोडा को सबसे पहले पानी में मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने Underarms में स्क्रब की तरह हफ्ते में दो बार लगाने से इसका असर बहुत जल्द नजर आयेगा।

WhatsApp Group Join Now

Skin Care: एप्पल साइडर विनेगर

यह एक नेचुरल क्लींजर का काम करता है। एप्पल साइडर विनेगर में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर इस मिश्रण को अपने अंडरआर्म्स में लगाएं। अब पांच मिनट में छोड़ दें
और ठंडे पानी से धो लें।

Skin Care: अंडरआर्म्स के कालेपन को छुटकियों में ऐसे करें दूर और खूब पहनें स्लीवलेस ड्रेस
source: pexels

Skin Care: नारियल तेल

रोजाना अपने अंडरआर्म्स में नारियल के तेल से मालिश करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे नॉर्मल पानी से ढो लें। कुछ दिनों में बाद आप पाएंगे कि आपके अंडरआर्म्स का रंग लाइट हो चुका है।

Skin Care: नींबू

इसको प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट माना गया है। Underarms के डार्क एरिया में नहाने से पहले दो तीन बूंद नींबू डालकर रगड़ें और फिर ढो लें फिर आप खुद फर्क महसूस करेंगे।

Skin Care: अंडरआर्म्स के कालेपन को छुटकियों में ऐसे करें दूर और खूब पहनें स्लीवलेस ड्रेस
source: pexels

Skin Care: आलू का रस

आलू एक बेहतरीन प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है। आलू का एक पतला टुकड़ा लें और फिर आलू का रस लगा सकते हैं। इसे लगाने के बाद 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें, जल्द अंडरआर्म्स की डार्कनेस दूर हो जाएगी। बेहतर परिणाम के लिए दिन में दो बार इसे लगाएं।

यह भी पढ़ें- अगर आप भी स्किप करते हैं Breakfast, तो इसे पढ़ने के बाद ऐसा करना बंद कर देंगे

Tags

Share this story