अब ना गलेंगे ना सड़ेंगे Banana, इस विधि से करें इन्हें स्टोर तो खूब चलेंगे केले
Apr 16, 2022, 07:59 IST
सर्दी हो या गर्मी हो केला सभी मौसम में मिलता है। Banana एक ऐसा फल है जिसे लोग दर्जनों के हिसाब से लेकर आ जाते हैं लेकिन गर्मी के दिनों में केले बहुत जल्द सड़ भी जाते हैं। 1 से 2 दिनों के अंदर Banana गलने लग जाता है और काला पड़ जाता है।
ऐसे में Banana को सही रखना हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में आज हम आपको इस चुनौती से निपटने यानि केले को सुरक्षित स्टोर करने का तरीका बतायेंगे जिससे ना तो यह काला पड़ेगा और ना ही इसकी फ्रेशनेस खत्म होगी।
Banana को स्टोर करने के तरीके
- केले को अधिक दिनों तक चलाने के लिए ऊपर के डंठल पर प्लास्टिक या किसी पेपर से रैप कर दें, इससे केले जल्दी खराब नहीं होते हैं।
- केले को लंबे समय तक संरक्षित करने के लिए आप विटामिन सी की टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले विटामिन सी की टेबलेट को घोल दें और Banana को उसमें भिगोकर रखने से केले सड़ते नहीं है।
- Bananaको खराब होने से बचाने के लिए हैंगर आते हैं आप उनमें केला टांग सकते हैं। इस तरह से केला कई दिनों तक चल जाता है।
- केले को वैक्स पेपेर से ढ़ककर रखने से Banana लंबे समय तक खराब नहीं होगा।
- केले की डंठल को तोड़कर आप उन्हें प्लास्टिक से बांधकर भी रख सकते हैं। इन उपायों को अपनाकर आप केला को लंबे समय फ्रेश और काला होने से बचा सकते हैं।
- अगर आप चाहते हैं Banana लंबे समय तक चले ऐसे में उसे फ्रिज में ना रखें इससे उसकी फ्रेशनेस भी खत्म हो जाती है और जल्द बेकार हो जाता है।
यह भी पढ़ें- गर्मी में शरीर को रखना है हाइड्रेट तो आज से आपनाएं ये Summer Diet Plan