Health Care Tips: डिहाइड्रेशन के कारण उल्टी-दस्त से हैं परेशान तो सब छोड़ सिर्फ करें इनका सेवन तुरंत मिलेगी राहत

 
Health Care Tips: डिहाइड्रेशन के कारण उल्टी-दस्त से हैं परेशान तो सब छोड़ सिर्फ करें इनका सेवन तुरंत मिलेगी राहत

गर्मियों में अक्सर डिहाइड्रेशन के कारण या फिर खानपान में थोड़ी सी भी गड़बड़ी के कारण पेट की समस्या होने लगती है। ऐसे में उल्टी और दस्त साथ में आने लगे तो शरीर एकदम कमजोर पड़ जाता है। कई बार समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू Health Care Tips और उचित खानपान के द्वारा इसे एक से 2 दिन में कंट्रोल कर सकती हैं ताकि आपको लगातार अस्पताल का रूख ना करना पड़े।

Health Care Tips: नमक चीनी पानी पिएं

Health Care Tips: डिहाइड्रेशन के कारण उल्टी-दस्त से हैं परेशान तो सब छोड़ सिर्फ करें इनका सेवन तुरंत मिलेगी राहत

दस्त हो रहे हैं तो ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए नमक चीनी और पानी का घोल पिएं। यह एक तरह का इलेक्ट्रॉल है जो दस्त को रोकने और शरीर को ताकत देने का काम करता है।

Health Care Tips: मूंग दाल और चावल खिचड़ी

Health Care Tips: डिहाइड्रेशन के कारण उल्टी-दस्त से हैं परेशान तो सब छोड़ सिर्फ करें इनका सेवन तुरंत मिलेगी राहत
Source- IStock

अगर आप उल्टी या दस्त की समस्या से परेशान है तो सबसे पहले अपने खाने को रोके। रोटी की जगह मूंग दाल और चावल की पलती खिचड़ी खाएं। साथ ही दही का सेवन करना ना भूलें ये पेट को ठीक करने में सहायक है।

WhatsApp Group Join Now

Health Care Tips: पका केला

Health Care Tips: डिहाइड्रेशन के कारण उल्टी-दस्त से हैं परेशान तो सब छोड़ सिर्फ करें इनका सेवन तुरंत मिलेगी राहत
source: pexels

केला फाइबर से भरपूर होता है और पाचन में मदद करता है। ऐसे में पका केला जरूर खाएं लेकिन ध्यान रहे केला कच्चा बिल्कुल ना हो।

Health Care Tips: दही और जीरा

Health Care Tips: डिहाइड्रेशन के कारण उल्टी-दस्त से हैं परेशान तो सब छोड़ सिर्फ करें इनका सेवन तुरंत मिलेगी राहत
Image credit: Unsplash

दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं और अच्छे बैक्टेरिया होते हैं जो दस्त को खत्म करने में मदद करते हैं। आप दही में भुना जीरा, काला नमक और सुखा हुआ पुदीना मिला कर इसका सेवन करें।

Health Care Tips: नींबू पानी

Health Care Tips: डिहाइड्रेशन के कारण उल्टी-दस्त से हैं परेशान तो सब छोड़ सिर्फ करें इनका सेवन तुरंत मिलेगी राहत
Image credits: Unsplash

गर्मियों में पेट को सही रखने के लिए नींबू पानी जरूर पीएं। अगर आप उल्टी और दस्त की समस्या से जूझ रहे हैं तो यह एक कारगर उपाय है। जो शरीर को हाइड्रेट भी रखता है और पेट को ठीक करता है।

यह भी पढ़ें- Weight Loss करने में बेहद कारगर है नीम, हफ्ते भर में दिखने लगेगा जादुई असर

Tags

Share this story