अगर earphones का करते हैं ज़्यादा इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान
समय के साथ आगे बढ़ते-बढ़ते टेक्नोलॉजी humans की लाइफ को Easy बना रही है जैसे पिछले साल कोविड-19 की दस्तक के बाद सभी बड़ी कंपनियों ने लॉकडाउन के चलते अपने एंपलोएस को work-from-home दे दिया था l पिछले साल से अब तक स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भी ऑनलाइन ही कराई जा रही है, ऐसे में जब किसी employee को अपनी ऑफिशल मीटिंग अटेंड करनी हो या किसी स्टूडेंट को अपनी ऑनलाइन क्लास, तो अच्छी साउंड क्वालिटी और listening के लिए यह सभी earphones का इस्तेमाल करते हैं अब यह सब तो हो गई काम की बातें….
अब बात करेंगे कुछ उन लोगों के बारे में जो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए इयरफोंस यूज करते हैं अब चाहे वह पूरा दिन इयरफोंस के जरिए गेम खेलें, गाने सुने या कॉल पर किसी से बात करें… ठीक है काम करना हो या टाइम पास यह सभी पर्सनल चॉइस है लेकिन अब बात करते हैं चिंता के मुद्दे पर जिसका नाम है एडिक्शन ऑफ earphones.
आप किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चले जाइए वहां आपको सभी ईयर फोन लगाएं नजर आएंगे या गेम खेलते दिखाई देंगे और बात करें ऑफिस एम्पलाइज कि जिनका वर्क कॉलिंग से रिलेटेड है उन्हें भी मजबूरन earphones का इस्तेमाल करना पड़ता है गंभीर बात यह है earphones का ज्यादा इस्तेमाल आने वाले समय में कान में दर्द, सुनने में परेशानी और इन्फेक्शन जैसी समस्याओं को पैदा कर सकता है
अब आप सभी सोच रहे होंगे कि इतनी सारी समस्याओं का रीजन ईयर पहुंच कैसे हो सकते हैं चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल कान के अंदर कुछ डेलिकेट सेल्स होते हैं जो earphones के साउंड को ब्रेन तक पहुंचाते हैं वैसे ही जब आपके कान में लगा ईयर फोन आपकी स्किन के जरिए इन सेल्स को टच करता है तो उन सेल्स के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है यहां तक कि ऑडियो वॉल्यूम
हाई होने की वजह से कान के पर्दे को भी नुकसान पहुंच सकता हैl और अगर बात करें इंफेक्शन की तो कभी-कभी इयरफोंस के जरिए बैक्टीरिया हमारे कानों में चला जाता है जिससे गंभीर समस्या होने का खतरा बढ़ सकता हैl
तो यह सभी समस्याएं हैं जो इयरफोंस के ज्यादा इस्तेमाल का कारण हैl अब हम आपको बताएंगे इन समस्याओं के कुछ समाधान और बचावl
Earphones के बजाय हेडफोंस इस्तेमाल करें जिससे आपके कानों के सेल्स खराब होने का खतरा टल सकता है
आप सब, जब भी इयरफोंस में सोंग्स सुनें तो उसका साउंड 40 परसेंट रखें जिससे कान के पर्दे को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा|
अगर ऑफिस की मीटिंग या कॉलिंग वर्क ज्यादा देर तक चलता है तो हर घंटे 5 से 10 मिनट का ब्रेक जरूर लें, जिससे आपके कानों को आराम मिलेगाl
ऑफिशियल कॉल्स हो या अनऑफिशियल अगर आप ज्यादा समय तक कॉल पर बातें करते हैं तो मोबाइल स्पीकर मोड पर लगा कर बात करेंl
रोज़ाना अपने earphones को sanitizer से साफ़ करे, ताकि आपके कानों तक पहुँचने से पहले ही Bacteria मर जाए ll
मार्केट में अच्छे से लेकर पूरे और सस्ते से लेकर नहीं गई और कौन सा अवेलेबल है आप सभी अच्छी क्वालिटी के ब्रांडेड इयरफोंस खरीदें और यूज करेंl क्युकि ब्रांडेड earphones का sound क्वालिटी आपके कानो के लिए काफी comfortable रहेगा l
यह भी पढ़ें: रात को पर्फ्यूम और ड्यो का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक
For Healthy And Glowing Skin: खूबसूरत चमकती त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये प्राकृतिक तरीके