एक्स की यादों से चाहते हैं छुटकारा तो न करें ये गलतियां, वरना थम जाएगी पूरी जिंदगी!

नई दिल्लीः मोहब्बत करना जितना आसान है उससे दूर जा पाना उतना ही मुश्किल है। प्यार हो तो बड़ी आसानी जाता है पर उसका बुखार उतरने में सदिया लग जातीं हैं। इसी वजह से चाहे लड़की हो या लड़का सभी को ब्रेकअप से उभर पाने में काफी समय लग जाता है। अगर आपका सच्चा है तो आप किसी की यादों से जल्दी बहार नहीं आ पातें हैं।

तो आइए आज बात करतें हैं कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में जिन्हे अगर आप ना करें, तो आप अपने ब्रेकअप के सदमे से जल्दी बहार आ सकतें हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिसे ब्रेकअप के बाद आप ना ही करें, अगर आपको सच में मूव-ऑन करना चाहतें है!
दोस्ती

बहोत से लोग अपने पार्टनर से दूरियां बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, इसीलिए रिलेशनशिप को दोस्ती में तब्दील कर लेते हैं। जिससे उन्हें उनके साथ रहने का बहाना मिल सके और उनका साथी उनसे दूर ना जा पाए। लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न करें। अगर आप ऐसा करेंगे तो कभी भी ब्रेकअप नहीं कर पाएंगे और लाइफ में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
प्यार पर भरोसा खो देना

अक्सर ब्रेकअप के बाद लोग प्यार पर से विश्वास खो देतें हैं। वे उस दर्द में इतना खो जाते हैं कि वो दुबारा प्यार पर भरोसा ही नहीं क्र पातें हैं। इसका नतीजा होता है कि वो दिन भर अपने एक्स के बारे में सोचते रहते हैं या फिर प्यार को लेकर इतने नेगेटिव हो जाते हैं कि खुद को दोबारा मौका नहीं देना चाहते होतें हैं। लेकिन ऐसा आप बिल्कुल न करें क्योकि ऐसा जरूरी नहीं की एक बार आपको धोखेबाज इंसान मिला तो हर बार आपकी मुलाक़ात ऐसे ही इंसान से हो, क्या पता वो व्यक्ति आपके प्यार की कदर करना जानता हो।
लोगों से दुरी बना लेना

सीरियस रिलेशनशिप से निकल पाना काफी मुश्किल होता है पर ये दर्द और तब बढ़ता जाता है जब लोग सबसे दूर होने लगते हैं। ब्रेकअप के बाद शांत रहना पसंद करतें हैं। अपने दोस्तों से दूरी बना लेना हैं। साथ ही हर वक्त सोचते रहते हैं, जो उन्हें एक्स को भुलाने नहीं देती।
फॉलो करना

हम सब जानते है कि आजकल के डिज़िटल वर्ल्ड में सोशल मीडिया से दूर रहना काफी मुश्किल है लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल है सोशल प्लैटफॉर्म पर अपने पार्टनर को अवॉइड करना। लेकिन अगर आप अपनी लाइफ में एक्स (Ex) को दुबारा नहीं चाहते तो उन्हें कभी फॉलो ना करें, हमेशा-हमेशा के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनसे दूरी बना लें। इससे ना तो वो आपकी आंखों के सामने आएँगे और ना ही आपका दिल जलेगा।
ये भी पढ़ें: Relationship Tips- कैसे पता लगाए की आपका प्रेमी आपको धोखा दे रहा है?