IRCTC Tour Package: मध्यप्रदेश में गुजारें कुछ दिन! इतने सस्ते में ऐसा शानदार मौका फिर नही मिलेगा

 
IRCTC Tour Package: मध्यप्रदेश में गुजारें कुछ दिन! इतने सस्ते में ऐसा शानदार मौका फिर नही मिलेगा

IRCTC Tour Package: मध्य प्रदेश भारत के ठीक मध्य में स्थित है। अधिकतर पठारी हिस्से में बसे मध्यप्रदेश में विन्ध्य और सतपुड़ा की पर्वत श्रृखंलाएं इस प्रदेश को रमणीय बनाती हैं। ये पर्वत श्रृखंलाएं हैं कई नदियों के उद्गम स्थलों को जन्म देती हैं, ताप्ती, नर्मदा,चम्बल, सोन,बेतवा, महानदी जो यहां से निकल भारत के कई प्रदेशों में बहती हैं। इस वैविध्यपूर्ण प्राकृतिक देन की वजह से मध्य प्रदेश एक बेहद खूबसूरत हर्राभरा हिस्सा बन कर उभरता है। भारत के दिल यानी मध्य प्रदेश घूमने के लिए आईआरसीटीसी बहुत ही शानदार टूर पैकेज लाया है। जिसमें आपको मिलेगा यहां की कई खूबसूरत जगहों की सैर का मौका। तो आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में।

पैकेज के डिटेल्स-

पैकेज का नाम- Heritage of Madhya Pradesh

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर्ड- ग्वॉलियर, खजुराहो, ओरछा

मिलेगी यह सुविधा

1. आने-जाने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी।

2. इस पैकेज में आपको केवल ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी। लंच और डिनर का भुगतान आपको खुद करना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now

3. घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।

4. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना बजट

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 29,050 रुपए चुकाने होंगे।

2. दो लोगों को 15,380 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. वहीं तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 11,560 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए बेड के साथ 8,460 रुपए और बिना बेड के 7,680 रुपए देने होंगे।

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1572188461037400064?s=20&t=ux3BuEKuQSxqxTuRr0YqRA

ये भी पढ़ें: Navratri Special: कम बजट में करें मां वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC लेकर आया है स्पेशल टूर पैकेज

Tags

Share this story