क्या खाना खाने के बाद Walikng करना वाकई आपके सेहत के लिए है अच्छा या है कोई फैलाया गया झूठ
हमने अपने बड़ों से यह सुना होगा कि खाना खाने के बाद कुछ देर जरुर Walikng चाहिए। क्या आपने कभी सोचा है उनके ऐसा कहने के पीछे क्या कारण हो सकता है? आइए आपको बताते हैं कि खाने के बाद Walikngसे क्या होता है और खाना खाने के बाद टहलना क्यों जरुरी है?
ग्लूकोज लेवल नियंत्रण में होगा
खाना खाने के बाद Walikng से आपके शरीर का ग्लूकोज लेवल कंट्रोल में रहता है। अगर आपके शरीर का शुगर लेवल सहीं नहीं हो तो आप मधुमेह जैसी समस्याओं के भी शिकार हो सकते हैं। ग्लूकोज लेवल का ज्यादा बढ़ना शरीर में मांशपेशियों और रक्तशिराओं को नुकसान पहुंचाता है।
मोटापा घटाने में टहलना सहायक है
खाने के बाद सीधा बिस्तर पर जाने से आपके शरीर में गया खाना ठीक से पच नहीं पाता है लेकिन अगर खाने के बाद आप कुछ समय तक Walikng करें तो आपके शरीर का खाना ठीक तरीके से पच जाएगा और आपके शरीर या पेट में चर्बी इकठ्ठा नहीं होगी।
नींद की समस्या से राहत
जिन लोगों को नींद न आने की शिकायत है अगर वो खाना खाने के बाद कम से कम आधा या एक घंटा Walikng करते हैं तो उनकी नींद की समस्या दूर हो सकती है। इसके अलावा आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है और आपका मानसिक स्वास्थ बेहतर होता है।
पाचन तंत्र बेहतर होता है
अगर आप खाने के बाद नियमित रुप से Walikng करते हैं तो आपका पाचन तंत्र निश्चित रुप से बेहतर होता है। जिससे सुबह के वक्त आपका पेट बेहतर तरीके से साफ होता है। पेट से संबंधित बीमारियों से इससे निजात मिलती है।
इम्यून सिस्टम बेहतर होता है
खाना खाने के बाद Walikng से आपके शरीर में ऊर्जा का प्रवाह बेहतर तरीके से होता है। इसके अलावा आपके शरीर का इम्यून सिस्टम भी बेहतर होता है जिससे छोटी-मोटी बीमारियों से लड़ने में आपका शरीर सक्षम हो जाता है।
यह भी पढ़ें- पहले कभी नहीं पिया होगा जैस्मीन के फूलों से बना Mogra Sharbat, जो गर्मी में कर दे दिमाग को एकदम ठंडा