Job Offer: खाना खाने के लिए निकली बंपर वैकेंसी, एक लाख होगी सैलेरी, तुरंत कर दें अप्लाई फिर नहीं मिलेगा मौका

 
Job Offer: खाना खाने के लिए निकली बंपर वैकेंसी, एक लाख होगी सैलेरी, तुरंत कर दें अप्लाई फिर नहीं मिलेगा मौका

क्या आप खाने के शौकीन? अलग अलग जगह घूम कर आपको खाना खाने में आपका शौक है? अगर हां तो आपके लिए एक बेहतरीन वैकेंसी Job Offer, जिसमें आपको सिर्फ और सिर्फ खाना ही खाना होगा। और खाना खाने के लिए आपको मिलेंगे एक लाख रुपये...... अरे ये कोई मजाक नहीं बल्कि पूरी तरह सच है। इस जॉब के लिए एक नहीं बल्कि 6 वैकेंसी निकली है।

दरअसल MaterialsMarket.com नाम की कंपनी को ऐसे लोगों की तलाश है जो फास्टफूड आउटलेट जैसे मैक्डोनल, ग्रीज और सबवे आदि में जाकर खाना खा सकें। Job Offer के लिए कंपनी ने इन्हें टेकवे टेस्टर का नाम दिया है।

Job Offer: खाना खाने के लिए निकली बंपर वैकेंसी, एक लाख होगी सैलेरी, तुरंत कर दें अप्लाई फिर नहीं मिलेगा मौका
source: pixabay

Job Offer: सबसे पॉपुलर फूड का पता

कंपनी ये पता लगाना चाहती है कि ब्रिटेन में सबसे पॉपुलर फास्ट फूड कौन सा है? कंपनी ने टेकवे टेस्टर के लिए 6 वैकेंसी Job Offer निकाली है जिन्हें हर महीने अलग अलग आउटलेट पर मुफ्त खाना खाने के हर महीने में एक हजार पाउंड ( करीब एक लाख रुपये) मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now

सेलेक्टेड कैंडिटेड्स को हर महीने के 20 आउटलेट पर जाकर खाना खाना होगा। टेकवे टेस्टर्स को हर खाना खाने के बाद बताना होगा कि उन्हें खाना कैसा लगा? इस मील के बाद बताना होगा कि खाना खाकर पेट कितनी देर तक भरा रहा। साथ ही उनके अंदर एनर्जी लेवल कैसा रहा?

Job Offer: खाना खाने के लिए निकली बंपर वैकेंसी, एक लाख होगी सैलेरी, तुरंत कर दें अप्लाई फिर नहीं मिलेगा मौका
source: pixabay

Job Offer क्या क्या है ऑफर

टेकवे टेस्टर्स को ग्रीग्स साउसेज, आमलेट के अलावा बगाउती और मैकडोनल के बिग मैक मील, फुटलॉन्ग सबवे और मीटबॉल मरीनारा भी खाना होगा।

कंपनी इसके लिए प्रोफेशनल न्यूट्रीशनिस्ट को भी हायर कर रही है। कंपनी का उद्देश्य ये जानना है कि सबसे बेहतरीन टेकवे विकल्प क्या क्या हो सकते हैं? साथ ही इस नौकरी में एक महीने के भीतर टेकवे टेस्टर्स जितना भी खाना और ड्रिंक्स लेंगे उसका भुगतान भी कंपनी करेगी। 

यह भी पढ़ें- Child Care Tips: पेट के कीड़ों से परेशान हो गया है बच्चा तो आपके किचन में ही छुपा है इसका इलाज, फॉलो करें ये टिप्स

Tags

Share this story