Summer Tips: टंकी के हॉट हॉट पानी को रखें कूल कूल इन समर टिप्स के साथ
Summer Tips: पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर टूट रहा है। ना तो घर के बाहर राहत है ना ही घर के अंदर। जब बाहर से आते हैं तो गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे ठंडे पानी से नहाने या हाथ पैर धोने का मन करता है। लेकिन ये क्या आपकी टंकी का पानी इतना गर्म होता है कि उस पर हाथ भी लगाया नहीं जा सकता है।
ऐसे में अगर आप गर्मी के मौसम में टंकी के गर्म गर्म पानी से परेशान हो चुके है तो इस आर्टिकल में हम बताएंगे आपको ऐसे Summer Tips और हैक्स जिसे अपनाने से टंकी के पानी को आप ठंडा रख सकते हैं।
Summer Tips: जूट की बोरी का इस्तेमाल
टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए जूट की बोरी एक बेहतरीन उपाय है। अगर तापमान 40 या फिर उससे से भी अधिक हो तो आप बहुत हद तक टंकी के पानी को ठंडा रख सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी ज़रूरत नहीं है। इसके लिए आप चार से पांच जूट की बोरी का जुगाड़ कर लीजिए। सभी जूट की बोरी को पानी में अच्छे से भिगोकर टंकी को अच्छे से ढक दीजिए। जब बोरी सूखे तो फिर से बोरी पर पानी डाल लीजिए।
Summer Tips: एलुमिनियम की चादर चढ़ाएं
वाटर टैंक में पानी को ठंडा रखने के लिए आपको टैंक को थर्मस की तरह पैक करना होगा। इसके लिए आपको एक अलुमिनियम की चादर की जरूरत पड़ेगी। 500 लीटर टैंक के लिए आपको सिर्फ डेढ़ से पौने दो किलो अलुमिनियम चादर की जरूरत पड़ेगी यानि आपका खर्चा भी बहुत कम होने वाला है। आप अपने टैंक की चौड़ाई को नापकर उससे 4 इंच ज्यादा इस मटीरियल को आपस में जोड़ लें।
अब आपको इसे अपनी पानी की टंके के ऊपर चढ़ा देना है और पाइप वाली जगह से इसको कट कर लेना है। उसके बाद आपको इसमें नीचे थोड़ी मिटटी डालकर उसके ऊपर गेहूं का भूसा डाल देना है जिससे तेज धूप में पानी गर्म नहीं होगा। टंकी का पानी गर्म नहीं होगा और सर्दी में ज्यादा ठंडा नहीं होगा।
Summer Tips: पानी रखने के लिए करें तांबे के बर्तन का प्रयोग
टंकी के पानी को ठंडा बनाए रखने के लिए तांबे के बर्तन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए आपको पानी को तांबे के बर्तन में भरकर छाया वाली जगह पर रखना होगा। ऐसा करने से पानी जल्दी ठंडा हो जाता है और उसका इस्तेमाल नहाने समेत अन्य कामों के लिए किया जा सकता है।
Summer Tips: पाइप को ढक कर रखें
टंकी के पानी को गर्म करने में पाइप लाइन का भी अहम रोल होता है, अगर पाइप गर्म होता है तो पानी भी गर्म होता है। जो सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने से गर्म हो जाते है और पाइप से गुजरने वाला पानी ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसे में पाइप लाइन को किसी कपड़े या जूट की कतरन से ढका जा सकता है, जिससे पाइप सूर्य की गर्मी के संपर्क में नहीं आता है और पानी ठंडा रहता है।
यह भी पढ़ें- Fruit Facial: गर्मी के लिए बेस्ट है फ्रूट फेशियल, बेहद कम कीमत पर मिलेगा ज्यादा कुदरती निखार