Fruit Facial: गर्मी के लिए बेस्ट है फ्रूट फेशियल, बेहद कम कीमत पर मिलेगा ज्यादा कुदरती निखार

 
Fruit Facial: गर्मी के लिए बेस्ट है फ्रूट फेशियल, बेहद कम कीमत पर मिलेगा ज्यादा कुदरती निखार

गर्मी के सीजन में स्किन को लेकर कई सारी समस्याएं सामने आती हैं जैसे पिंपल्स, स्किन टैनिंग, रैशेज, स्किन रूखापन आदि। ऐसे में हमें अपनी स्किन का और ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है। कई बार स्किन को बेहतर बनाने के लिए तरह तरह के स्किन प्रोडक्ट यूज करते हैं लेकिन जो काम नेचुरल प्रोडक्ट करते हैं उनका कोई तोड़ नहीं होता है। अब ले लीजिए फ्रूट्स को ही। फ्रूट हमारी सेहत से लेकर हमारी स्किन के लिए कितने जरूरी होते हैं यह बात तो किसी से छिपी नहीं है।

इसमें मौजूद पोषक तत्व न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि त्वचा को भी जवां, खूबसूरत और निखरा बनाने में मदद कर सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही फलों के बारे में बताने जा रहे है जो फ्रूट फेशियल के लिए उपयोग में लाए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप पार्लर जाकर मंहगे फेशियल की जगह घर पर बना फ्रूट फेशियल ट्राए करेंगी तो कम कीमत पर ज्यादा निखार पाएंगी। जानिये स्टेप बाए स्टेप कैसे करते हैं फ्रूट फेसियल।

WhatsApp Group Join Now
Fruit Facial: गर्मी के लिए बेस्ट है फ्रूट फेशियल, बेहद कम कीमत पर मिलेगा ज्यादा कुदरती निखार
source: pixabay

सामाग्री

  • कद्दूकस किया हुआ कच्चा आलू
  • पपीते का गूदा
  • संतरा का रस
  • मुल्तानी मिट्टी (सफेद)
  • अर्जुन की छाल
  • दूध
  • नींबू

फ्रूट फेशियल बनाने की विधि

Fruit Facial: गर्मी के लिए बेस्ट है फ्रूट फेशियल, बेहद कम कीमत पर मिलेगा ज्यादा कुदरती निखार
source: pexels
  • दूध में नींबू डालें। इस मिक्सचर से चेहरे की पांच मिनट तक सफाई करें। फिर कॉटन की मदद से चेहरा साफ कर लें।
  • कद्दूकस किए हुए आलू से चेहरे की पांच मिनट तक मसाज करें। इससे आपका चेहरा नेचुरली ब्लीच हो जाएगा।
  • अब पूरे चेहरे पर पपीते और संतरे का गूदा मिक्स करके लगाएं और दस मिनट तक उसे छोड़ दें।
  • दस मिनट बाद इस गूदे से अच्छे की अच्छे से मसाज करें।
  • बचे हुए पपीते और संतरे के गूदे में मुल्तानी मिट्टी, थोड़ी सी अर्जुन की छाल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें
  • तय समय के बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें।
  • अब अपने चेहरे पर मॉइश्चराइचर क्रीम लगाएं।
  • कोशिश करें कि इस पैक को रात में ही लगाएं। इससे पैक का असर ज्याद देर तक रहेगा और अच्छा निखार आएगा।

यह भी पढ़ें- Mango Mojito Recipe: गर्मी में मजेदार लगेगी आम मोजिटो की रेसिपी, दिमाग को रखेगी कूल कूल

Tags

Share this story