Sabudana Khichdi Recipe: रुकिए! इतना पानी डालने से चिपचिपा हो जाएगा साबूदाना, इस तरह बनाएंगे तो खिलेगा हर दाना

 
Sabudana Khichdi Recipe: रुकिए! इतना पानी डालने से चिपचिपा हो जाएगा साबूदाना, इस तरह बनाएंगे तो खिलेगा हर दाना

Khichdi Recipe: सावन का महीना चल रहा है। इस दौरान भक्त बाबा महादेव को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते हैं और फलाहार स्वरूप ज्यादातर लोग साबूदाने का सेवन करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि साबूदाना बनाते समय वह चिपचिपा हो जाता है, जिससे उसका स्वाद पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। ये ना खाने में अच्छे लगते हैं और ना ही दिखने में। ऐसे में साबूदाना बनाते समय पानी की सही मात्रा होना बेहद जरूरी है, क्योंकि थोड़ा भी ज्यादा पानी होने पर साबूदाना चिपचिपा हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप साबूदाने को गलाए और किस तरह से उसकी खिचड़ी बनाएं।

इस तरह बनाएं खिलेगा हर दाना

साबूदाने का साइज देखें

साबूदाना भिगोते आते समय सबसे पहले आपको उसके साइज को देखना चाहिए, क्योंकि साबूदाना कई आकार का होता है। छोटे साबूदाने को गलाने में कम समय (1घंटा करीब) लगता है और बड़े साबूदाने को गलने में 4 से 5 घंटे भी लग सकते हैं। ऐसे में साबूदाने का साइज बहुत मैटर करता है।

WhatsApp Group Join Now

अच्छी तरह से पानी से धोएं

साबूदाने को गलाने के लिए सबसे पहले आप इसके दानों को अच्छी तरह से पानी से दो-तीन बार धो लें। इससे साबूदाने का अतिरिक्त स्टार्च निकल जाता है और वह चिपचिपे नहीं होते हैं। 

2 से 4 घंटे के लिए भीगा रहने दें

इसके बाद पानी की मात्रा हमेशा साबूदाने से आधी यानी कि अगर आप एक कप साबूदाना ले रहे हैं तो उसमें आधा कप पानी डालिए और इसे 2 से 4 घंटे के लिए भीगा रहने दीजिए।साबूदाना अच्छी तरह से गला है या नहीं यह चेक करने के लिए आप एक दाने को अपनी उंगली के बीच दबाकर चेक करें। अगर यह अच्छी तरह से मैश हो जाए तो समझ जाएं कि साबूदाना गल गया है। नहीं तो इसमें दो-तीन चम्मच पानी और डालकर 10-15 मिनट के लिए रखे रहने दीजिए।इस भीगे हुए साबूदाने की खिचड़ी बनाने के लिए आप सबसे पहले कढ़ाई में तेल या घी डालें। उसके बाद जीरा डालकर चटकने दें। फिर मूंगफली आलू और फलाहार की चीजें जो आप इसमें डालना चाहते हैं वह डालें।

साबूदाना डालें

आप इसमें साबूदाना डालें और लगभग दो-तीन मिनट तक इसे लगातार चलाते रहें। इससे साबूदाना नीचे चिपके का नहीं। साबूदाने की खिचड़ी को और खिला-खिला बनाने के लिए इसमें एक नींबू का रस निचोड़ दें। नींबू डालने से इसके दाने बिखरे-बिखरे हो जाते हैं और स्वाद भी बढ़ जाता है।याद रखें कि, साबूदाने की खिचड़ी बनाते समय पानी का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि साबूदाना पहले से ही भीगा हुआ है ऐसे में अगर आप इसमें और पानी डालेंगे तो यह चिपचिपा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Makhana Kheer Recipe: सावन में व्रत में करें मखाना खीर का फलाहार, झट से सीखे रेसिपी

Tags

Share this story