Kitchen Hacks: इन फल- सब्जियों को न रखें साथ, फ्रिज में भी हो जाएंगी खराब

 
Kitchen Hacks: इन फल- सब्जियों को न रखें साथ, फ्रिज में भी हो जाएंगी खराब

Kitchen Hack: अब लोग हफ्ते भर की फल और सब्जियां लेकर आते हैं। इन सभी को लाकर एक साथ ही फ्रिज में रख दिया जाता है। वो समझते हैं कि फ्रिज में सब्जियां ज्यादा समय तक ताजी रहती हैं और सड़ने से बची रहती हैं। लेकिन कुछ फल और सब्जियां ऐसी होती हैं, जिन्हें साथ में रखने से ये जल्दी सड़ने लगती ऐसे में हर किसी के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि किस तरह की सब्जियों और फलों को अलग-अलग रखना चाहिए।

इन फलों के साथ ना रखें ब्रोकली

Kitchen Hacks: इन फल- सब्जियों को न रखें साथ, फ्रिज में भी हो जाएंगी खराब
Image credits: Unsplash


अगर बात करें ब्रोकली की तो ये एथिलीन सेंसटिव होती हैं। अगर आप इसे सेब, अंजीर और अंगूर जैसे फलों के साथ रखेंगे तो इसकी लाइफ 50 प्रतिशत तक कम हो जाती है। फ्रिज में ऐसे रखने से ब्रोकली दो या तीन दिन तक ही फ्रेश रह पाती है। 

पत्तेदार सब्जियों को रखें इन फलों से दूर

Kitchen Hacks: इन फल- सब्जियों को न रखें साथ, फ्रिज में भी हो जाएंगी खराब
source: pixabay


इस मौसम में पत्तेदार सब्जियां काफी ज्यादा आती हैं। अगर इन्हें आप फलों तरबूज, अंगूर, सेब जैसे एथिलीन वाले फलों के साथ रखेंगी तो ये जल्दी सड़ने लगेंगी।

लौकी को भी रखना चाहिए अलग

Kitchen Hacks: इन फल- सब्जियों को न रखें साथ, फ्रिज में भी हो जाएंगी खराब
Image credits: Pixabay


गर्मियों के सीजन आते ही लौकी मिलने लगती है। इन्हें सेब, अंगूर, अंजीर और नाशपाती जैसे फलों के साथ एक डलिया में नहीं रखना चाहिए। अगर आप इन्हें एक साथ रखेंगे तो लौकी जल्दी खराब होने लगेगी। 

ये भी पढ़ें- Health Tips: इस मौसम में खांसी-जुकाम की अनदेखी सेहत पर पड़ सकती है भारी, तुरंत राहत देगा ये आयुर्वेदिक उपाय

Tags

Share this story