क्या स्टीम लेने से कोविड-19 से लड़ने में मदद मिल सकती है? जानें यहां...

 
क्या स्टीम लेने से कोविड-19 से लड़ने में मदद मिल सकती है? जानें यहां...

कोरोना वायरस (Corona Virus) इनदिनों जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कोविड-19 से बचने के लिए कई तरह के घरेलु उपाय बताए गए हैं.

जिसमें इस बात का दावा किया जाता है कि कुछ घरेलु चीज़ों के इस्तेमाल से आप कोविड-19 से लड़ सकते हैं. जी हां आजकल सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि आप स्टीम लेकर कोविड से अपना बचाव कर सकते हैं. तो आइये जानते इसके पीछे की सच्चाई.

दरअसल आजकल एक दावा स्टीम यानी भाप लेने (Steam Inhalation) को लेकर भी किया जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए ही नहीं बल्कि कोविड-19 के मरीजों के लिए भी स्टीम लेने को फायदेमंद बताया जा रहा है.

बता दें कि कई स्टडीज में यह दावा किया गया है कि स्टीम इन्हेलेशन यानी भाप को सांस के जरिए नाक और मुंह से शरीर के अंदर लेने से कोविड-19 का वायरल लोड कम हो सकता है. लेकिन यह कहना पूरी तरह से गलत है कि स्टीम कोरोना वायरस को मार सकती है.

WhatsApp Group Join Now

यह सिर्फ कोविड से लड़ने में आपकी मदद कर सकती है. यह कोरोना का खत्म करने का काम बिलकुल नहीं करती.
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) में से किसी ने भी कोरोना वायरस के इलाज में स्टीम लेने का सुझाव नहीं दिया है.

फिलहाल बंद नाक को खोलने और सर्दी-जुकाम या साइनस जैसे इंफेक्शन से आराम दिलाने (Relief from infection) में घरेलू नुस्खे के तौर पर भाप लेने की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यह कोरोना वायरस को मारने में कहीं से कारगर नहीं है.

अमेरिकन लंग एसोसिएशन के डॉक्टर का भी यही कहना है कि स्टीम, रेस्पिरेटरी यानी श्वास संबंधी लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है लेकिन यह वायरस के इलाज में मदद नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें: MediBuddy ने चिकित्सा सुविधाओं के साथ कोरोना की दूसरी लहर से जंग की तैयारी की तेज

Tags

Share this story