Coconut Water Benefits: जानें, गर्मियों में नारियल पानी पीने के क्या हैं फायदे
गर्मियों में अक्सर लिक्विड ज्यादा लेने की सलाह दी जाती है. इस मौसम में सेहत का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है. क्योंकि गर्मियों के मौसम में तेज धूप की वजह से आप डिहाइड्रेशन का शिकार भी हो सकते हैं. इसलिए ऐसे मौसम में तरल चीज़ों का सेवन करना ही शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है.
गर्मियों में आपके लिए नारियल का पानी (Coconut Water) किसी टॉनिक से कम नहीं है. आइये जानते है नारियल पानी के फायदों के बारें में.
नारियल पानी को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. पेट की बीमारियों के लिए तो इसे रामबाण माना जाता है. इसमें विटामिन, पोटैशियम, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन और खनिज तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं.
पेट की बीमारी करे दूर
पेट दर्द, एसिडिटी, अल्सर, कोलाइटिस, आंतों में सूजन की स्थिति में खाली पेट थोड़ा-थोड़ा नारियल पानी पीने से बहुत जल्दी ही आराम मिलता है. ऊर्जा का अच्छा स्रोत होने के कारण कमजोरी, थकान, चक्कर आने जैसी समस्याओं में इसके सेवन से तत्काल लाभ प्राप्त होता है.
किडनी स्टोन
किडनी स्टोन की समस्या में नारियल पानी का सेवन फायदा पहुंचाता है. कैल्शियम ऑक्सलेट और अन्य तत्वों से मिलकर क्रिस्टल बनने की वजह से किडनी में स्टोन बनता है. अगर आप नारियल पानी को पिएंगे तो ये क्रिस्टल्स को गलाता है और पथरी को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है.
लूज मोशन में देता है आराम
गर्मियों में कई लोगों को लूज मोशन की समस्या हो जाती है. लूज मोशन की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में नारियल पानी का सेवन करने से आपको फायदा होगा।.
पिंपल्स से छुटकारा
गर्मियों में कई लोगों को स्किन संबंधी कई समस्याएं होती हैं. इस मौसम में ज्यादातर लोगों को मुंहासों की समस्या होती है. इसके साथ ही सनबर्न और टैनिंग भी होती है. अगर आप इन सब दिक्कतों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रोजाना चेहरे पर नारियल पानी लगाने से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: नींबू के छिलकों को भूलकर भी न फेके, ऐसे करें इस्तेमाल