गर्मियों में ऐसे रखें बालों का ख्याल, देखे यहां..

 
गर्मियों में ऐसे रखें बालों का ख्याल, देखे यहां..

गर्मियों में चिलचिलाती धूप का बुरा असर हमारे बालों पर पड़ता है. इस मौसम में बाल बहुत रुखे औप बेजान हो जाते हैं. अगर आप भी हर साल इस मौसम में इस तरह की परेशानी का सामना करते हैं तो ट्राई करें ये टिप्स और ट्रिक्स.

ड्राई शैंपू

गर्मियों में अक्सर कई लोगों का स्कैल्प चिपचिपा हो जाता है. जिसकी वजह से वो रोजाना अपने बालों को धोना शुरू कर देते हैं. ऐसा करने से आपके बाल और भी ज्यादा फ्रिजी हो सकते हैं. अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और आपने एक दिन पहले ही अपने बालों को शैंपू किया है तो आप बालों को दोबारा धोने की जगह उन्हें ड्राई शैंपू कर सकती हैं. यह स्कैल्प से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करता है.

कंडीशनर का इस्तेमाल

ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए बाल धोने के बाद कंडीशनर का उपयोग जरूर करें। ऐसा करने से आपके बाल मॉइस्चराइज रहते हैं और उलझकर टूटते भी नहीं हैं।

हीट स्टाइलिंग से रहें दूर

हीट स्टाइलिंग आपको बालों को डैमेज कर सकता है. अगर आप इसका इस्तेमाल अपने बालों पर करना ही चाहती हैं तो इसका उपयोग करने से पहले हीट प्रोटेक्शन स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें. यह आपके बालों को गर्मी की वजह से होने वाले नुकसान से बचाने के साथ उन्हें फ्रीजी और ड्राई होने से भी बचाएगा. 

WhatsApp Group Join Now

ट्रीमिंग

दोमुंहे बाल आपके बालों को न सिर्फ नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि उनकी ग्रोथ पर भी बुरा असर डालते हैं. अपने बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें नियमित रूप से ट्रिम करवाएं.

कॉटन का कपड़ा

गर्मियों में सिर पर ओढ़ा हुआ कॉटन का कपड़ा ना सिर्फ बालों को तेज धूप से बचाएगा बल्कि इससे आपके सिर पर पसीना भी नहीं आएगा. ऑयली स्कैल्प वाले लोगों को तो अपने सिर को कॉटन के कपड़े से जरूर ढककर बाहर निकलना चाहिए.

यह भी पढ़ें : गर्मियों में पिएं ये स्पेशल चाय, सेहत के लिए है फायदेमंद

Tags

Share this story