Ganesh Chaturthi Recipes: बप्पा को देसी घी के बेसन लड्डू का भोग लगाकर करें खुश, जानें बनाने की बेहद आसान रेसिपी
Ganesh Chaturthi Recipes: 31 अगस्त को गणेशोत्सव की शुरुआत होने वाली है। 10 दिन तक चलने वाले इस त्योहार को लोग बड़ी धूम-धाम के साथ मनाते हैं। कुछ लोग बप्पा को अपने घर भी लेकर आते हैं और भोग के लिए कई तरह की चीजें बनाते हैं। सभी भोग आइटम में बप्पा को मोदक खूब प्रिय हैं। तरह-तरह से बनने वाले मोदक को आप भी घर पर बना सकते हैं। गणपति उत्सव के दौरान भगवान का विशिष्ट भोग मोदक जरूर चढ़ाया जाता है। आइए जानतें हैं देसी घी के बेसन लड्डू बनाने की बेहद आसान रेसिपी
बेसन लड्डू बनाने के लिए सामग्री
बेसन – 2 कप
घी – 1 कप
चीनी का बूरा – 1 कप
काजू कटे – 10
बादाम कटी – 10
पिस्ता कतरन – 1 टी स्पून
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
बेसन लड्डू बनाने की विधि
बेसन लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक मोटे तले वाली कड़ाही लें और उसमें घी डालकर धीमी आंच पर गर्म होने दें।
घी जब गर्म होकर पिघल जाए तो उसमें बेसन डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
इसके बाद बेसन को चलाते हुए धीमी आंच पर ही लगभग 12-13 मिनट तक इसे सेकें।
बेसन को तब तक सेकना है जब इसका कलर लाइट ब्राउन न हो जाए और इसमें से भीनी-भीनी खुशबू न आने लग जाए।
अब काजू और बादाम को लें और उनके बारीक-बारीक टुकड़े कर लें।
इसके बाद कटे हुए काजू और बादाम को बेसन में डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
इसके बाद बेसन में थोड़े से पानी का छिड़काव करें और सेकें।
इससे बेसन के दानेदार होने में मदद मिलेगी. अब बेसन को तब तक सेकें जब तक कि इसका पानूी न सूख जाए। इसके बाद गैस को बंद कर दें. अब एक बड़ी थाली लें और उसमें बेसन के मिश्रण को निकाल लें।
बेसन को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए अलग रख दें. जब बेसन हल्का गर्म रह जाए तो उसमें चीनी का बूरा और इलायची पाउडर डालकर बेसन के साथ अच्छे से मिक्स कर दें. मिश्रण को दोनों हाथों से अच्छी तरह से मिलाएं. जब चीनी और बेसन अच्छी तरह से एकसार हो जाए तो बेसन के मिश्रण को दोनों हाथों में लेकर दबाते हुए इनके लड्डू बांधना शुरू कर दें. तैयार लड्डू एक ट्रे या थाली में अलग रखते जाएं और उनके ऊपर पिस्ता कतरन को दबाकर चिपकाते जाएं. इस तरह आपके स्वादिष्ट बेसन के लड्डू बनकर तैयार हो चुके हैं.