Ganesh Chaturthi Recipes: गणपति बप्पा के लिए बनाएं चॉकलेट मोदक, बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आएगा प्रसाद

 
Ganesh Chaturthi Recipes: गणपति बप्पा के लिए बनाएं चॉकलेट मोदक, बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आएगा प्रसाद

Ganesh Chaturthi Recipes: 31 अगस्त को गणेशोत्सव की शुरुआत होने वाली है। 10 दिन तक चलने वाले इस त्योहार को लोग बड़ी धूम-धाम के साथ मनाते हैं। कुछ लोग बप्पा को अपने घर भी लेकर आते हैं और भोग के लिए कई तरह की चीजें बनाते हैं। सभी भोग आइटम में बप्पा को मोदक खूब प्रिय हैं। तरह-तरह से बनने वाले मोदक को आप भी घर पर बना सकते हैं। गणपति उत्‍सव के दौरान भगवान का विशिष्‍ट भोग मोदक जरूर चढ़ाया जाता है।  मोदक के बगैर तो पूजा अधूरी मानी जाती है। आइए जातनें है  चॉकलेट मोदक की रेसिपी।

चॉकलेट मोदक बनाने की रेसिपी

चॉकलेट मोदक बनाने के लिए आप सबसे पहले मावा को कद्दूकस करें

एक पैन में डाल कर मध्यम आंच पर भूनें

मोदक बनाने के लिए मावा रूम टेंपरेचर पर होना चाहिए

अगर आप फ्रिज के निकले मावा को गर्म करते हैं तो वह कड़वा लगने लगता है

अब इसमें शक्कर डालें अगर रंगत अच्छी चाहते हैं तो ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर इसमें चॉकलेट या कोको पाउडर डालें

WhatsApp Group Join Now

सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसके पिघने का वेट करें

आप इसे बीच-बीच में चलाते रहें

जब मावा और बाकी चीजें अच्छे से मेल्ट हो जाएं तो इसमें घी डालें

ऐसा करने से मिक्सचर कढ़ाई से चिपकता नहीं है

इसे चलाते रहें और पकने दें। जब ये गाढ़ा हो जाएगा तो आप थोड़े से मिश्रण को लेकर चेक करें। इसका आपको गेंद की तरह बनाना है। अब इसमें थोड़ा और कोको पाउडल डालें और अच्छे से चलाएं ताकी को गुठले न बने। आंच को बंद करें और फिर इसे एक प्लेट में निकालें। 

जब ये अच्छे से ठंडा हो जाए तो अपनी हथेलियों पर घी लगाएं और फिर इसे दो मिनट तक मथें, जब तक की ये स्मूद न हो जाए

अब मोल्ड को ग्रीस करें और फिर थोड़ा -थोड़ा पोर्शन लेकर मोदक बनाएं। चाहें तो बीच में मेवा या फिर चॉकलेट चिप्स भर सकते हैं

मोदक को मोल्ड से बाहर निकालें और प्लेट में सजाएं। बप्पा के लिए चॉकलेट मोदक का प्रसाद तैयार है। 

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Recipes: गुलाब मोदक से भगवान भगणेश को रिझाएं, टेस्ट के साथ खुशबू से मेहक जाएगा किचन,जानें इसकी आसान रेसिपी

Tags

Share this story