Matka Pulao: बनाएं मटका पुलाव की ऐसी रेसिपी कि खाने वाले कभी नहीं भूल पाएंगे इसका स्वाद

 
Matka Pulao: बनाएं मटका पुलाव की ऐसी रेसिपी कि खाने वाले कभी नहीं भूल पाएंगे इसका स्वाद

पुलाव किसे नहीं पसंद होते हैं। जब कुछ भी बनाने का मन होता है पुलाव का नाम सबसे पहले आता है। पुलाव एक ऐसी डिश है जिसका जायका जुबान पर उतर जाता है। पुलाव की कई वैराइटी होती है लेकिन आज बनाते हैं मटका पुलाव की रेसिपी। यह प्रोटीन रिच रेसिपी स्वाद से भरपूर होती है और अगर इसे नहीं बनाकर खाया तो क्या ही खाया। तो चलिए स्वाद आपको Matka Pulao बनाने की रेसिपी बताते हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगी।

Matka Pulao बनाने के लिए सामग्री

अंकुरित मूंग (उबली) – 1 कप
पकाए चावल – 2 कप
जीरा – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
अदरक कद्दूकस – 1/2 टी स्पून
हरा प्याज कटा – 1/2 कप
शिमला मिर्च कटी – 1/4
लौंग – 3-4
हींग – 1 चुटकी
हरी मिर्च कटी – 2
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
तेल – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

WhatsApp Group Join Now

Matka Pulao बनाने की विधि

मटका पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले अंकुरित मूंग को लें और उसे साफ कर उबाल लें। इसके बाद कुकर में चावल को 70 फीसदी तक पकाएं दें। हरी प्याज का सफेद हिस्सा और शिमला मिर्च को भी बारीक काट लें। अब एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा डालकर कुछ सेकंड तक भूनें। जीरा चटकने लगे तो तेल में अदरक, कटी हरी मिर्च, हींग और लौंग डालकर भून लें। कुछ सेकंड बाद इस मसाले में बारीक कटा प्याज डाल दें और उसे 2 से 3 मिनट तक फ्राई करें। जब प्याज का रंग लाइट ब्राउन हो जाए तो उसमें शिमला मिर्च डालकर 40-50 सेकंड और भून लें। फिर हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर, स्वादानुसार नमक डालकर भूनें।

अब मटकी से आधे मसाले को एक बाउल में निकाल लें। इसके बाद मटकी के मसाले के ऊपर उबले चावल की एक परत चढ़ाएं। इसके बाद बचे मसाले को डालकर चावल की एक और परत चढ़ा दें। इसके बाद मटकी का मुंह एक बर्तन से बंद कर उसे चारों ओर से आटे से सील कर दें जिससे पुलाव अच्छी तरह से पक सकें। अब मटकी को धीमी आंच पर चूल्हे पर रखकर पुलाव पकने दें। लगभग 10 मिनट में आपका स्वादिष्ट मटका पुलाव बनकर तैयार हो जाएगा। इसे सब्जी या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: गलत संगत में बच्चा देने लगा है गाली, तो इन आसान तरीकों से छुड़ाएं उसकी आदत

Tags

Share this story