Paneer Cheela Recipe:  सुबह ऑफिस जाने में नहीं होगी देरी, ब्रेकफास्ट में खाएं पनीर चीला, 15 मिनट्स में तैयार हो जीती है रेसिपी

 
Paneer Cheela Recipe:  सुबह ऑफिस जाने में नहीं होगी देरी, ब्रेकफास्ट में खाएं पनीर चीला, 15 मिनट्स में तैयार हो जीती है रेसिपी

Paneer Cheela Recipe:  सबुह का वक्त बहुत तेजी से निकलता है। कई सारे काम इस दौरान हमें करना होता है।  ब्रेकफास्ट के लिए ऐसी डिशेज को बहुत पसंद किया जाता है, तो झटपट बनकर तैयार हो जाती हैं। ऐसी ही झटपट रेसिपी है पनीर चीला की, जो 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है।

सामग्री

बेसन 200 ग्राम, पनीर 75 ग्राम, प्याज, लहसुन, चार हरी मिर्च, (सभी बारीक कटा हुआ), हरा धनिया (एक छोटा चम्मच), अदरक (एक छोटा चम्मच), लाल मिर्च एक छोटा चम्मच, सौंफ (एक छोटा चम्मच), अजवायन (एक छोटा चम्मच), तेल सेंकने के लिए और नमक स्वादानुसार।

विधि

पनीर चीला रेसिपी के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें। इसके बाद बेसन को छान लें। फिर उसमें पनीर के साथ सारी सामग्री मिला लें।अब मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए उसका घोल बना लें। यह घोल पकौड़े के घोल जैसा होना चाहिए, न ज्यादा पतला, न ज्यादा गाढ़ा। घोल को अच्छी तरह से फेंट लें और फिर उसे 15 मिनट के लिए ढककर रख दें। अब एक नॉन स्टिक तवा गरम करें। तवा गरम होने पर 1/2 छोटा चम्मच तेल तवा पर डालें और उसे पूरी सतह पर फैला दें। ध्यान रहे तेल सिर्फ तवा को चिकना करने के लिए इस्तेमाल करना है, अगर तवा पर तेल ज्यादा लगे, तो उसे तवा से पोंछ दें। तवा गरम होने पर आंच कम कर दें और 2-3 बड़े चम्मच घोल तवा पर डालें और गोलाई में बराबर से फैला दें। चीला की नीचे की सतह सुनहरी होने पर उसे पलट दें और उसे सेंक लें। इसी तरह सारे चीले सेंक लें। आप इसे चटनी या सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

 भी पढ़े: Kitchen Tips: मानसून में चटकारे मारके खाएं अंडे का पराठा,  बहुत आसान है बनाने का तरीका, झट से करें नोट रेसिपी

Tags

Share this story