Meftal Spas Benefits: आपके सारे दर्द का निचोड़ है ये एक टैबलेट,खाकर तुरंत दौड़ने लग जाएंगे

 
Meftal Spas Benefits: आपके सारे दर्द का निचोड़ है ये एक टैबलेट,खाकर तुरंत दौड़ने लग जाएंगे

Meftal Spas Benefitsः मेफ्टाल स्पास एक दर्द कम करने वाली दवा है इसको खाने से आंत मांशपेशियों को आराम मिलता है। यह दवा एक निश्चित प्रकार के आंतों के इलाज के लिए प्रयोग में लाई जाती है। इसको खाने से पेट में हो रही मरोड़ से आराम मिलता है। यह एक ऐंटीस्पैस्मोडिक टैबलेट है जिसका गुण मांसपेशियों की जकड़न को कम करना है। यह दवा पेट के प्राकृतिक मूवमेंट को धीमा करके पेट और आंत की मांशपेशियों को आराम देती है।

मेफ्टाल स्पास टैबलेट दो दवाओं डायसाइक्लोमिन और मेफेनैमिक एसिड का मिश्रण है। डायसायक्लोमाइन एक पेट और आंत में पेशियों को आराम देता है। यह मांसपेशियों में अचानक होने वाले संकुचन को रोकता है। जबकि मेफेनेमिक एसिड एक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लामेटरी ड्रग है जो पेट दर्द और सूजन का कारण बनने वाले कुछ केमिकल को निकलने से रोकता है।

WhatsApp Group Join Now
Meftal Spas Benefits: आपके सारे दर्द का निचोड़ है ये एक टैबलेट,खाकर तुरंत दौड़ने लग जाएंगे
source: pixabay

मेफ्टाल स्पास दवा के लाभ (Meftal Spas Benefits)

-महिलाओं के मासिक धर्म या पीरियड्स के दौरान इस टैबलेट का सेवन करने से आराम मिलता है।
-माइग्रेन या सिरदर्द में भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
-कई बार शौच यानि टॉयलेट में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं।
-बुखार के दर्द और ठंड लगने की शिकायत पर भी इस दवा को उपयोग में लाया जाता है।

मेफ्टाल स्पास के दुष्प्रभाव

इस दवा के सेवन के कुछ दुष्प्रभाव भी हैं जैसे चक्कर आना, मुंह में सूखापन, नज़रों का कमजोर होना, मिचली आना, नींद आना, घबराट या कमजोरी महसूस होना। नियमित रुप से इस दवा का सेवन करने से ये दुष्प्रभाव कम या खत्म हो जाते हैं। अगर इसके साइड इफेक्ट लगातार बने रहते हैं तो चिकित्सक से सलाह लेना आवश्यक हो जाता है।

यह दवा कम पावर की होती है इसलिए घरेलू तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बिना चिकित्सीय परामर्श के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Patanjali Ashwagandha Powder के इतने तगड़े फायदे सुनकर, आप भी चौंक जाएंगे

Tags

Share this story