Masala paratha: बनाएं चटपटे मसालेदार पराठे की आसान रेसिपी, खाने वाले तारीफ करते नहीं थकेंगे

 
Masala paratha: बनाएं चटपटे मसालेदार पराठे की आसान रेसिपी, खाने वाले तारीफ करते नहीं थकेंगे

पराठे के कई सारे स्वाद आपने बनाएं और खाए होंगे लेकिन क्या कभी आपने चटपटा मसाला पराठा ट्राई किया है। यह मसालेदार पराठा रेसिपी, जो बेसन और मसालों से बनाई जाती है। यहां जाने इसकी आसान सी टेस्टी रेसिपी। जिसे आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर कभी भी बना सकती हैं।

Masala paratha बनाने की सामग्री

1 कप आटा
1 कप बेसन
1 बड़ा चम्मच कसूरी मेथी
2 बड़े चम्मच कटा हरा धनिया
1 छोटा चम्मच अजवायन
1 चम्मच अदरक का पेस्ट
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चुटकी हींग
½ छोटा चम्मच जीरा
1 बड़ा चम्मच तेल
स्वादानुसार नमक
1 कप तेल, अलग से

Masala paratha बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बड़े बॉउल में या फिर किसी बड़ी आटा गूंदने की थाली में आटा और बेसन मिला के छान लें।
- अब इस आटे में मसाले की सारी सामग्री और एक चम्‍मच तेल मिलाकर अच्‍छी तरह मिला लें।
- तैयार आटे के मिक्‍सचर में पानी डालकर मुलायम आटा गूंद लें और इसे ढककर आधे घंटे के लिए अलग रख दें।
- आधे घंटे के बाद आटे की 10-12 लोई बना लें और हर लोई में तेल लगा के मोड़ के पराठे की लोइया तैयार कर लें।
- अब इन्‍हें मन मुताबिक तिकोना या गोल जैसा भी आप चाहे पराठा बेल लें।
- तवा गरम कर और पराठा डाल के दोनों तरफ से तेल लगा के करारा और सुनहरा होने तक सेंक लें। इसी तरह से सारे पराठे सेंक लें।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें- Hottest Place: जानें दुनिया की सबसे गर्म जगहें, जहां गर्मी के कारण अंडे का बन जाता है ऑमलेट

Tags

Share this story