Odisha Train Accident: एक ट्रेन में कितने यात्री करते हैं सफर, इस बात का भी आपको रखना है ध्यान

  
Odisha Train Accident: एक ट्रेन में कितने यात्री करते हैं सफर, इस बात का भी आपको रखना है ध्यान

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में खतरना ट्रेन हादसा हुआ। काल के गाल में सेकड़ों लोग समा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि खिड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिरे 900 लोग घायल हुए और 288 लोगों ने जिंदगी गंवा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दोनों ओडिशा में हैं और पूरी घटना का जायजा ले रहे हैं। सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों को कुल 12 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की औसत संख्या

भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली एक सुपरफास्ट ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन या मेल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की औसत संख्या भी तकरीबन 1200 से 1700 होती है। हालांकि, अलग-अलग मौकों पर ये संख्या घट या बढ़ भी सकती है।

टिकट खरीदते वक्त 35 पैसे देकर इंश्योरेंस लें

जानकारों का कहना है कि हर यात्री को टिकट खरीदते वक्त 35 पैसे देकर ये इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए। अगर कोई दुर्घटना होती है, तो ये आपके बेहद काम आ सकता है। जब आप 35 पैसे देकर बीमा लेते हैं तो टिकट बुक होते ही ईमेल और मैसेज के माध्यम से एक डॉक्यूमेंट भेजा जाता है। इसे खोलकर तुरंत नॉमिनी की डिटेल्स भर देनी चाहिए। नहीं तो आगे आपको क्लेम करते वक्त दिक्कत हो सकती है।

कितना मिलेगा कवर?

IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, ट्रेन दुर्घटना को धारा 123, 124 और 124ए के तहत रखा गया है। रेलवे अधिनियम 1989 के अनुसार इसकी योग्यता निर्धारित की गई हैं।

  • पैसेंजर की मौत होने पर- 10 लाख रुपये (100 प्रतिशत)
  • पूरी तरह विकलांग होने पर – 10 लाख रुपये (100 प्रतिशत)
  • आंशिक तौर पर स्थायी विकलांग होने पर – 7.5 लाख रुपये
  • घायल होने पर अस्पताल में खर्च के लिए – 2 लाख रुपये
  • पार्थिव शरीर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए – 10 हजार रुपये

हादसे वाली ट्रेनों में कितने यात्रियों का था रिजर्वेशन

भारतीय रेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस में कुल 1257 यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया था। इसके अलावा, यशवंतपुर से हावड़ा जा रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन में 1039 यात्रियों ने टिकट बुक कराई थी। हालांकि ये आंकड़े सिर्फ उन यात्रियों के हैं जिन्होंने इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराया था। जो लोग जनरल क्लास के डिब्बों में सफर कर रहे थे, उनकी कोई गिनती नहीं है।

ये भी पढ़ें : Railway सीनियर सिटीजन को किराए में फिर एक बार दे सकता है छूट, लेकिन लागू हो सकता ये नियम, देखें पूरी जानकारी

Share this story

Around The Web

अभी अभी