Health Tips: प्याज और लहसुन के छिलकों से मिलते हैं 5 कमाल के फायदे, कूड़ेदान में फेंकने की ना करें भूल

 
Health Tips: प्याज और लहसुन के छिलकों से मिलते हैं 5 कमाल के फायदे, कूड़ेदान में फेंकने की ना करें भूल

Home Remedies:  प्याज और लहसुन वैसे तो बहुत लाभकारी होते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं इनके छिलके भी फायदेंमंद होते हैं। लहसुन और प्याज के छिलके कई तरह से इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। यह दोनों ही सेहत और स्किन के लिए कई तरह फायदेमंद साबित होते हैं, बस आपको इनका सही इस्तेमाल करना आना चाहिए।

आइए जानें

प्याज और लहसुन के छिलके के 5 इस्तेमाल 

पौधों के लिए

प्याज और लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल पौधों में खाद की तरह भी हो सकता है. आप अपने पौधों में इन छिलकों को डाल सकते हैं जिससे उन्हें कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कॉपर भी मिलेगा. इससे पौधे हरे-भरे होंगे और उन्हें बढ़ने में भी सहायता मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now

बाल रंगने के लिए

बालों को गोल्डन ब्राउन रंगने में प्याज का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक बर्तन में पानी लेकर उसमें प्याज के छिलके आधे से एक घंटे के बीच उबाल लें. अब साफ बालों की इस तैयार प्याज के पानी से मालिश करें और आधे घंटे बाद सिर धो लें. यह नेचुरल हेयर डाई की तरह काम करता है।  

त्वचा की खुजली

त्वचा पर होने वाली खुजलाहट को दूर करने में भी इन छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. प्याज या लहसुन के छिलको को पानी में डुबाकर रखें और फिर इसे स्किन पर लगाएं।

मांसपेशियों की ऐंठन

अगर आपको मसल क्रैंप्स (Muscle Cramps) या मांसपेशियों में ऐंठन महसूस हो तो प्याज के छिलकों को 10 से 15 मिनट पानी में डुबाकर रखने के बाद छान लें. इस पानी को सोने से पहले चाय की तरह पिएं।

बालों के लिए

प्याज के रस की ही तरह बालों के लिए इसका छिलका भी फायदेमंद होता है. इस्तेमाल के लिए प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर इस पानी से शैंपू के बाद सिर धो लें. बाल चमक जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Hair Fall: इन गलतियों की वजह से जवानी में झड़ रहे आपके बाल, डाइट में अभी से करें सुधार

Tags

Share this story