Paneer Masala Recipe: ऐसे बनाएं रेस्तरां स्टाइल का ज़ायकेदार पनीर मसाला, झट से करें नोट

 
Paneer Masala Recipe: ऐसे बनाएं रेस्तरां स्टाइल का ज़ायकेदार पनीर मसाला, झट से करें नोट

Paneer Masala Recipe: रोज आलू या भिंडी खाकर बोर हो गए हैं और कुछ टेस्ट बदलना चाहते हैं तो  पनीर वेजिटेरियन आपकी पसंद हो सकती  है। खासकर, पनीर की ग्रेवी वाली सब्जी लोगों को बहुत ही पसंद आती है। मटर पनीर, पनीर दो प्याजा, पनीर बटर मसाला, पनीर टिक्का मसाला जैसी कई ग्रेवी वाली रेसिपीज लोग बड़े चाव से खाते हैं। आइए जानें ‘पनीर मसाला’ की रेसिपी –

 

 ‘पनीर मसाला’ की रेसिपी के लिए सामग्री

पनीर

घी

बटर

अदरक

लहसुन

मिर्च का पेस्ट

प्याज का पेस्ट

कसूरी मेथी

टमाटर

जावित्री

काजू

गरम मसाला

नमक

हरी इलायची

लाल मिर्च

हरा धनिया

हींग

जीरा

धनिया पाउडर

बनाने की विधि

सबसे पहले पनीर को चौकोर काटकर इसे घी में हल्का फ्राई कर लें। अब टमाटर में 5-6 काजू, जावित्री का टुकड़ा और हरी इलायची मिलाकर पीस लें। अब पैन में घी लें (आप सरसों का तेल भी ले सकते हैं)। इसमें बटर मिला लें। अब सबसे पहले जीरा डालें, ये चटकने लगे तो हींग डाल दें। इसके बाद प्याज का पेस्ट डालकर चलाएं।इसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालें। दोनों को भून लें। अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, हल्दी और धनिया पाउडर डालें। ऊपर से थोड़ा सा बटर और डाल दें। जब ये भुनने लगे तो टमाटर का पेस्ट डालें। इसके बाद कसूरी मेथी डाल दें। इस मसाले को तब तक धीमी गैस पर भूनें जब तक ये घी या तेल न छोड़ दे। इसके बाद इसमें फ्राई किया हुआ पनीर मिला दें। इसके बाद पानी डालकर खौलने रख दें। जब पानी खौल जाए तो गैस बंद कर दें। आपका ‘पनीर मसाला’ तैयार है।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें:

Bread Poha Recipe: ऑफिस के लिए हो रहे लेट तो झट से नाश्ते में बनाएं ब्रेड का पोहा, इस रेसिपी से मिनटों में हो जाएगा तैयार

 

Tags

Share this story