Parenting Tips: बच्चे बात बात पर करता है गुस्सा, तो ये टिप्स उसके व्यवहार में लाएंगे पॉजिटिव बदलाव
Parenting Tips: बच्चों का सही पालन पोषण माता पिता की पहली प्राथमिकता होती है। बच्चे की ख्वाहिश को पूरी करना, उसके चेहरे पर मुस्कान लाना हर अभिभावक की चाहत होती है। लेकिन कई बार सारी फरमाइशों के पूरा होने पर भी बच्चे अपनी नाराजगी को गुस्से के रूप में दिखाते हैं। अगर आपका बच्चा अधिक गुस्सा करता है तो उसकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें।
जिस बच्चों की नाक पर गुस्सा रहता है वह अकसर अपनी मन की उदासी बताने में असक्षम हो सकते हैं। लेकिन हर वक्त गुस्सा करना न तो उनकी सेहत के लिए अच्छा है और न ही भविष्य के लिए। ऐसे में अगर आपके बच्चे की नाक पर गुस्सा रहता है, तो इन Parenting Tips से उसके व्यवहार में सुधार लाएं।
भावनाओं का अहसास कराएं
हो सकता है कि आपका बच्चा अपनी भावनाएं व्यक्त न कर पाता हो, इस कारण उसे जल्दी गुस्सा आ जाता हो। ऐसे में अगर उसे मन के मुताबिक सही भावना का पता होगा तो वह गुस्सा करने के बजाए अपने इमोशन आपके सामने व्यक्त करेगा।
बच्चे पर गुस्सा ना करें
बच्चे के गुस्से का जवाब गुस्से से देना जरूरी नहीं है। इससे दोनों तरफ मात्र गुस्सा हावी होगा और वह अपने दिल की बात आपको नहीं बताएंगे। अगर आपका बच्चा किसी बात पर गुस्सा है तो उससे परेशानी पूछें और प्यार से समझाएं।
नखरे ना करने दें
कई बर बच्चा जिद्दी और नखरीला हो जाता है। हर मांग पूरी होने की वजह से उसका स्वभाव ऐसा हो जाता है अगर बात नहीं मानी जाए तो वह नाराज होकर चिल्लाने लगता है। ऐसे में उसके मन की बात को समझे और जिद करने की वजह पूछें, और गुस्से में आपसे कुछ मांगे तो उनकी बात कभी ना मानें।
यह भी पढ़ें- Tooth Pain: दांत में है भंयकर दर्द तो ये घरेलू टिप्स 5 मिनट में कर देंगे आपको टोटल रिलैक्स