Skin care: बेदाग चेहरे के लिए आलू और पपीते से झटपट तैयार करें ये आसान Ice Cube, देखने वाले देखते ही रह जाएंगे

 
Skin care: बेदाग चेहरे के लिए आलू और पपीते से झटपट तैयार करें ये आसान Ice Cube, देखने वाले देखते ही रह जाएंगे

गर्मियों में अक्सर हमारी स्किन डल, रूखी और बेजान पड़ जाती है। वहीं ऑयली स्किन वालों का हाल तो और भी बुरा होता है। फेस में ऑयल और पिंपल की भरमार होने लगती है जो चेहरे में स्पॉट छोड़ जाते है। ऐसे में हम आपके लिए ऐसे ब्यूटी Skin care टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपके चेहरे में निखार आएगा और आप इस चिलचिलाती गर्मी में तरोताजा महसूस करेंगी।

बताते है दो सुपर इजी Skin care टिप्स वो भी आलू और पपीते की मदद से-

Skin care: पोटैटो आईस क्यूब

आलू को स्किन के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। ऐसे में पोटैटो आईस क्यूब आपके चेहरे को निखारने का काम करेगा। साथ ही डार्क स्पॉट खत्म करेगा और खुले हुए पोर्स में भी फायदा करेगा। आपको बस एक मीडियम साइज आलू, एक नींबू का रस और आईस ट्रे की जरूरत होगी।

WhatsApp Group Join Now
Skin care: बेदाग चेहरे के लिए आलू और पपीते से झटपट तैयार करें ये आसान Ice Cube, देखने वाले देखते ही रह जाएंगे
source: pixabay

अब आपको एक आलू छिलकर उसे पीस देना है। अब पीसे हुए आलू में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद आईस ट्रे में एक एक करके डाल दें। इसे 5-6 घंटे के लिए जमने को फ्रीजर में रख दें। अब तैयार हुई एक आईस क्यूब को एक पतले कपड़े में उठाएं और अपने चेहरे में कुछ मिनटों के लिए हल्का हल्का रगड़ें। अब अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो ले। इसके बाद चेहरे को पोछे और कोई मॉस्चराइज लगाएं। 1 से 2 आईस क्यूब रोज रगड़ने में आपको बहुत जल्द अच्छे परिणाम देखने को मिलेगे।

आप इसे आईस क्यूब को डार्क सर्कल हटाने में भी प्रयोग कर सकते हैं। यह गर्मियों में आपके चेहरे की जलन को शांत करके ठंडा रखेगा

Skin care: पपीता आईस क्यूब

पपीता सौंदर्य और सेहत के लिए खजाना होता है। पपीते में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने में सहायक होते हैं। पपीता आईस क्यूब आपके चेहरे की रंगत को निखारने आपको बस एक से दो पपीते की स्लाइस और आईस ट्रे की जरूरत होगी।

Skin care: बेदाग चेहरे के लिए आलू और पपीते से झटपट तैयार करें ये आसान Ice Cube, देखने वाले देखते ही रह जाएंगे
source: pexels

सबसे पपीता की स्लाइस को छोटा छोटा काट लें। अब इसे जार में पीस लें। पीसे हुए पपीते को आईस ट्रे में डालें और 5 से 6 घंटे के लिए जमने को रख दें। इसके जमने के बाद एक आइस क्यूब लेकर कुछ मिनटों के लिए अपने चेहरे पर रगड़ें। रोजाना 1 से 2 आईस क्यूब का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे में ग्लो आता है, आपको पिंपल और दाग धब्बों की समस्या से छुटारा मिलता है। साथ ही यह डल स्किन को निखारता है व चेहरे की झाइयां कम करता है।

यह भी पढ़ें- Skin Care: चेहरे के अनचाहे बालों को जड़ से हटाए सिर्फ एक आलू, ट्राए करें आसान DIY

Tags

Share this story