Pulse Hair Care: मूंग दाल बालों के लिए है कई तरह से फायदेमंद, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
खाने में इस्तेमाल की जाने वाली मूंग दाल स्वास्थ्य के साथ स्कीन और बालों के लिए भी फायदेमंद होती है. बालों की डैंड्रफ से लेकर विकास तक की समस्या को दूर करने में मूंग दाल मदद करती है.
प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर इस दाल के इस्तेमाल से स्कीन संबंधी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं मूंग की दाल बालों और स्कीन की समस्याओं को दूर करने में कैसे मदद करती है.
लंबे बालों के लिए
जो लोग बालों के झड़ने और कमजोर बालों से परेशान हैं उनके लिए मूंग दाल का पैक काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए मूंग दाल उबालें और पीस लें. इसमें अंडे की जर्दी, नींबू और दही की कुछ बूंदें मिलाएं और एक पेस्ट बनाएं.
अब इसे अपने बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद हल्के शैम्पू से बाल धो लें . प्रभावी परिणाम के लिए आप इसे सप्ताह में दो बार उपयोग कर सकते हैं.
डैंड्रफ के लिए
मूंग की दाल बालों में डैंड्रफ की परेशानी को कम कर सकते हैं. दरअसल बालों में कई बार गंदगी के साथ नमी के रिएक्शन से जिद्दी डैंड्रफ हो जाते हैं. ऐसे में आप मूंग की दाल से हेयर मास्क बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं. मूंग दाल को उबाल लें और पीस कर रख लें.
अब शिकाकाई पाउडर, करी पत्तियां पाउडर, हिबिस्कस पाउडर और अखरोट पाउडर मिलाएं. अगर आपके बाल बहुत अधिक ऑयली नहीं हैं, तो आप अखरोट को छोड़ सकते हैं. इसे पानी के साथ मिलाएं और शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें.
चेहरे से बाल हटाने के लिए
मूंग दाल त्वचा की रंगत सुधारने और फेसियल हेयर हटाने में मदद करती है. यह चेहरे और चिन से अतिरिक्त बाल हटाने में मदद करती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए दाल को रातभर भिगोकर रख दें और सुबह पेस्ट बना लें.
अब इसमें 2 चम्मच चंदन पाउडर, 2 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर सर्कुलेशन मोशन में स्क्रब करें. उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
ये भी पढ़ें: ये एक्सरसाइज दे सकती हैं आपको परफेक्ट जॉलाइन, जानें