Ramadan 2022: रमजान का पवित्र महीना क्यों होता है खास? जानिए इससे जुड़ी मान्यताएं
Ramadan 2022: मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए रमजान का महीना बड़ा ही खास माना जाता है. इस बार रमजान का पवित्र महीना 2 अप्रैल यानि शनिवार से शुरू हो रहा है. वहीं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि रमजान के पवित्र महीने को क्यों खास मान जाता है और इससे जुड़ी क्या मान्यताएं हैं...
इस्लाम को मानने वालों के लिए रमजान का यह महीना इसलिए खास होता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यही वो महीना जिसमें कुरान (Quran) की आयतें धरती पर आई थीं. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार कुरान की आयतें पैगम्बर को 23 सालों तक वक्त-वक्त पर प्राप्त हुईं, जिन्हें कभी लकड़ियों तो कभी तालपत्रों पर संकलित किया गया.
माना जाता है कि इन 23 सालों के दौरान पैगम्बर 13 साल पवित्र मक्का और 10 साल मदीने में रहे थे. उनके बाद पहले खलीफा अबूबक्र ने मुहम्मद साहब की संकलित इन सारी आयतों का संपादन किया फिर पवित्र कुरान तैयार की, जो कि प्रामाणिक है.
जानिए क्या है इस्लाम शब्द का अर्थ
मुस्लिम में इस्लाम को माना जाता है. इस शब्द का अर्थ है शांति को अपनाना या उसमें प्रवेश करना. यानि कि मुस्लिम होने का मतलब उस व्यक्ति से है जो इंसान से लेकर परमात्मा तक, सभी के साथ पूरी तरह शांति व सुकूनभरा रिश्ता निभाता हो.
ये भी पढ़ें: नवरात्र के व्रत में ये 10 रेसिपीज बढ़ा देंगी त्योहार का आंनद, एक बार जरूर कीजिए ट्राय…