Janhvi Kapoor Fashion: वेडिंग सीजन में रिक्रिट करें जान्हवी का ये साड़ी लुक और लूट ले जाएं पूरी महफिल

 
Janhvi Kapoor Fashion: वेडिंग सीजन में रिक्रिट करें जान्हवी का ये साड़ी लुक और लूट ले जाएं पूरी महफिल

जान्हवी कपूर आज बॉलीवुड आज बॉलीवुड में चमकता सितारा हैं। जिनसे आने वाले दिनों में लोगों को काफी उम्मीदें है। जान्हवी ने अपने मां बाप के नाम के अलावा अपने एक्टिंग से भी सिनेमा जगत में अपनी जगह बनायी है। जान्हवी बेहद यंग है और अपने अमेजिंग फैशन स्टाइल के लिए बॉलीवुड में फेमस है। Janhvi Kapoor Fashion अपने लुक को हमेशा स्टाइलिश और फैशनेबल बनाएं रखती हैं फिर चाहें वेस्टर्न ड्रेस की बात हो या फिर इंडियन क्लोथ साड़ी की।

ऐसे में अगर आप किसी फंक्शन, पार्टी या वेंडिग आदि के लिए स्टाइलिश लुक पाने के लिए साड़ी कैरी करने का मन बना रहीं है, और समझ नहीं आ रहा है किस तरह की साड़ी कैरी करें तो एक्ट्रेस के कलेक्शन पर नजर डालें और अपने लुक को जान्हवी जैसा परफेक्ट बना लें।

Janhvi Kapoor Fashion Look

Janhvi Kapoor Fashion: वेडिंग सीजन में रिक्रिट करें जान्हवी का ये साड़ी लुक और लूट ले जाएं पूरी महफिल
source: instagram

-फ्लोरस प्रिंट हमेशा ही लड़कियों की पहली पसंद होती है। ऐस में आप न्यूड मेकअप और हैवी एयर रिंग के साथ फ्लोरल साड़ी को मैच कर सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now

-अगर आप हल्दी में यलो लुक लेना चाहती हैं तो मिनिमम एक्ससेसरीज और स्लीवलेस ब्जाउज के साथ आप येलो साड़ी में ग्रेस बढ़ा सकती हैं।

-ट्रांसपैरेंट साड़ी का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। जान्हवी ने अपने इस लुक को बेहतर बनाने के लिए हावी मेकअप के साथ ब्लैक बिंदी का इस्तेमाल किया है। जो लुक को चांर चाद लगा रहा है।

-अगर मेकअप करे साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो जान्हवी के रेट्रो लुक को अपना सकती है। इस लुक में जान्हवी का आई मेक उन्हें डिफरेंट बना रहा है। साथ ही आप जूड़ा ट्राए करना ना भूलें।

-आजकल सीक्वेंस साड़ी का खूब फैशन चल रहा है और अगर आप भी इस फैशन लुक को अपनाना चाहती हैं तो जान्हवी का ये लुक परफेक्ट जचेंगा आप पर।

यह भी पढ़ें- Musk Melon Kheer: लंच के बाद डिजर्ट खाने का है मन तो बनाएं खरबूज की खीर, एक नहीं दो दो कटोरी हो जाएगी खत्म

Tags

Share this story