Relationship Tips: फीलिंग्स को हर्ट किए बिना ऐसे करें डेट को अवॉइड, कभी नहीं खराब होगा रिश्ता
Relationship Tips: हर किसी की लाइफ में एक समय में ऐसा मौका आता है जब नहीं चाहकर भी नहीं बोलना पड़ता है। बात करेंगे डेटिंग की। डेटिंग रिलेशनशिप की ऑफिशियल शुरुआत के रूप में देखा जाता है। प्यार का इजहार करने के लिए भी किसी को डेट पर ले जाना अच्छा ऑप्शन होता है। हालांकि कई बार एक तरफा प्यार होने पर कोई आपसे लगातार डेट पर जाने की जिद करने लगता है। अगर आप किसी के साथ डेटिंग के लिए नहीं जाना चाहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं।
1 - फेस टू फेस करें बात
डेट पर जाने से इनकार करने के लिए फोन कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया की मदद बिल्कुल न लें. इससे सामने वाले व्यक्ति को बुरा लग सकता है. ऐसे में उनसे मिलकर बातचीत करें और उन्हे डेट पर न जाने के रीजन बताएं। इससे न सिर्फ सामने वाला इंसान आपकी बात समझेगा बल्कि आपकी भावनाओं की रिस्पेक्ट भी करेगा।
2 -झूठ बोलने से बचें
अगर आप किसी के साथ डेट पर नहीं जाना चाहते हैं तो डेट के लिए उन्हें खुद मना करें। किसी तीसरे इंसान के मुंह से इंकार सुनने पर वो व्यक्ति हर्ट हो सकता है. वहीं अगर आप पहले से किसी रिलेशनशिप में हैं तो इस बात की जानकारी डेट का ऑफर देने वाले शख्स को जरूर दे दें।
3 -इग्नोरेंस को कहें नो
कई बार रिलेशनशिप को अवॉइड करने के लिए लोग डेट के ऑफर को नजरअंदाज कर देते हैं. मगर अनदेखा करना किसी भी समस्या का पर्मानेन्ट हल नहीं होता है. इसलिए डेट के ऑफर को टालने की बजाए उस व्यक्ति से दो टूक बात करके मामला साफ कर लें और उन्हें बताएं कि आप अभी रिलेशनशिप में आने के लिए तैयार नहीं हैं।