comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलBeauty Tips: चावल के पानी से चमकेगा चेहरा, चांद सी चमकने लगेगी त्वचा, जानिए इसे लगाने का तरीका

Beauty Tips: चावल के पानी से चमकेगा चेहरा, चांद सी चमकने लगेगी त्वचा, जानिए इसे लगाने का तरीका

Published Date:

Beauty Tips: चेहरे पर मुंहासे औऱ पिपंल होने से हर कोई परेशान हो जाता है। चावल का पानी ना सिर्फ बालों के लिए बल्कि त्वचा को निखारने के लिए भी स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है. चावल का पानी  अमीनो एसिड्स. एंटी-ऑक्सीडेंट्स और खनिजों से भरपूर होता है जो एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने में सहायक है। इस पानी को लगाने पर त्वचा की कसावट बढ़ने में भी मदद मिलती है. वहीं, चावल के पानी से टैनिंग, दाग-धब्बों और सनबर्न की दिक्कत से भी छुटकारा मिल जाता है।

त्वचा के लिए चावल का पानी  

चेहरे पर चावल का पानी लगाने के लिए सबसे पहले चावल का पानी बनाना जरूरी है। इस पानी को बनाने के लिए एक कप चावल को पानी में कम से कम आधे घंटे तक भिगोकर रखें। आप सफेद चावल ही नहीं बल्कि लाल चावल, ब्राउन राइस या फिर बास्मती चावल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। चावल का पानी तैयार करने का एक और तरीका है जिसे अपनाया जा सकता है। इसके लिए चावल को ज्यादा पानी डालकर पकाएं और चावल पक जाने के बाद उसके पानी को फेंकने के बजाय अलग बर्तन में इस्तेमाल के लिए निकाल लें। 

टोनर की तरह लगाएं

इस चावल के पानी को चेहरे पर लगाने के कई तरीके हैं जिनमें से पहला तरीका है कि आप इसे टोनर की तरह लगाएं। टोनर की तरह चावल का पानी लगाने के लिए इसे रूई में लेकर चेहरे पर मलें. कुछ देर बाद आप चाहे तो चेहरा धो भी सकते हैं

चावल के आइस क्यूब्स

चेहरे पर प्राकृतिक निखार (Natural Glow) पाने के लिए चावल के पानी से आइस क्यूब्स बनाए जा सकते हैं. इसके लिए आइस ट्रे में चावल का पानी भर लें और उसे जमाने रख दें. जब पानी बर्फ हो जाए तो इसे अंडर आइज समेत पूरे चेहरे पर लगाएं. इन आइस क्यूब्स से चेहरा चमकदार बनता है, पफी आइज की दिक्कत दूर होती है, दाग-धब्बे हल्के होते हैं और स्किन मुलायम भी बनती है

यह भी पढ़ें- Barley Water: डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल के लिए रामबाण है जौ, इतने फायदे जानकार हैरान रह जाएंगे आप

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...