Makeup Tips: अगर Oily Skin से हैं परेशान तो ये टिप्स आपके मेकअप को नहीं होने देंगे बर्बाद

 
Makeup Tips: अगर Oily Skin से हैं परेशान तो ये टिप्स आपके मेकअप को नहीं होने देंगे बर्बाद

ऑयली के साथ कई सारी चुनौतियां होती हैं जिसमें से एक होती है मेकअप। गर्मी और मानसून के मौसम में पसीने और ह्यूमिडिटी के कारण मेकअप करना बहुत चुनौती भरा काम हो जाता है। साथ ही साथ मेकअप से पिंपल निकलने का भी डर रहता है और मेकअप लंबा टिक भी नहीं पाता है। ऐसे में महिलाएं गर्मी के मौसम में मेकअप करना अवॉइड करती हैं।
ऐसे में आप नीचे बताएं गए कुछ टिप्स को अपना कर Oily Skin पर लंबे चलने वाला मेकअप कर सकती हैं। अगर इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो परफेक्ट नजर आएंगी।

Makeup Tips: अगर Oily Skin से हैं परेशान तो ये टिप्स आपके मेकअप को नहीं होने देंगे बर्बाद
source: pexels

Makeup tips for Oily Skin

  • Oily Skin टाइप को सूट करने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही करें इस्तेमाल।
  • Oily Skin पर मेकअप करने से पहले स्किन पर स्क्रबिंग क्लींजिंग, टोनिंग और मॉस्चराइजिंग करें।
  • चेहरे को क्लिन करने के लिए माइल्ड स्क्रब से हल्का हल्का स्क्रब करें। इससे आपके रोम छिद्र में जमा गंदगी और तेल निकल जाएगा और रोम छिद्र खुलकर सांस ले पाएंगे।
  • चेहरे को साफ करने के लिए ऑयल फ्री या ऑयल अब्जॉर्बिंग क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा में जमी गंदगी और एक्सट्रा ऑयल निकल जाएगा और पिंपल से बचाव हो सकेगा।
  • आप सैलीसिलिक एसिड वाले क्लींजर का इस्तेमाल करें, यह कील मुहांसों की समस्या को काफी हद तक कम करता है।
  • अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने के साथ साथ त्वचा की ताजगी बनाए रखने के लिए
    मेकअप से पहले गुलाबजल के स्प्रे या टोनर का इस्तेमाल करें।
  • स्प्रे सूखने के बाद चेहरे फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह आपकी त्वचा की खामियों को कम करता है और स्किन को चिकना व ऑयल फ्री बनाता है। इसके इस्तेमाल से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
  • फाउंडेशन के लिए वाटर बेस्ट या ऑयल फ्री फाउंडेशन ही अपनाएं। चेहरे पर अगर बहुत ज्यादा ऑयल है तो मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ लगाएं जो अतिरिक्त चिपचिपाहट को कम करता है।
  • स्मूथ लुक के लिए गीले स्पंज से फाउंडेश के साथ मॉस्चराइजर को अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
  • Oily Skin पर कील मुहांसों और दाग धब्बों की समस्या होती है इसलिए इन्हें छुपाने के लिए अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर लगाएं।
  • मेकअप को पूरा करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें जो आपके मेकअप को मेल्ट होने से बचाता है।
  • जरूरत के अनुसार स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोखने के लिए आप टिश्यू पेपर या ऑयल शीट का इसेतेमाल करें।

यह भी पढ़ें- Health Care: बादाम नहीं इन चीजों को रात में भिगोकर खाने से दूर होती हैं बड़ी से बड़ी बीमारियां

Tags

Share this story