Skin Care: दाग धब्बों से चाहिए छुटकारा तो ये दो चीजें है काफी, फिर लोग पूछेंगे आपकी बेदाग खूबसूरती का राज

 
Skin Care: दाग धब्बों से चाहिए छुटकारा तो ये दो चीजें है काफी, फिर लोग पूछेंगे आपकी बेदाग खूबसूरती का राज

गर्मी के दिनों में स्किन से जुड़ी कई सारी दिक्कतें सामने आती हैं जैसे पिंपल्स, मुंहासे आदि। जिस कारण चेहरे पर ढ़ेरों दाग धब्बे होने लग जाते है। त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए हम कई तरह के स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो हमारी स्किन को नुकसान भी पहुंचाते हैं। ऐसे में स्किन का खास ख्याल रखने के लिए आप कुछ होम रेमेडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो गुलाब जल और नींबू है। आइये बतात हैं।

  • दाग धब्बे मिटाएं

गुलाब जल और नींबू की मदद से त्वचा अंदर से साफ गोती है। इसके एंटी बैक्टेरियल और एंटीसेप्टिक गुण आपके कील मुहासों को खत्म करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच ग्लिसरीन और कूछ बूंदे नींबू की ले लें। ध्यान रखें कि नींबू का बेहद सीमित मात्रा में उपयोग करें।  इसके बाद इस मिश्रण को मिलाकर अच्छे से अपने स्किन पर लगाएं और फिर 5 मिनट तर सूखने दें। फिर ठंडे पानी से इसे धो लें। 

WhatsApp Group Join Now
Skin Care: दाग धब्बों से चाहिए छुटकारा तो ये दो चीजें है काफी, फिर लोग पूछेंगे आपकी बेदाग खूबसूरती का राज
source: pexels
  • निखार लाएं

नींबू में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। वहीं गुलाब जल आपकी त्वचा डेड सेल्स को बाहर निकाल को साफ करने में मदद करता है। अगर आपकी स्किन ड्राय है, तो आप नींबू के साथ शहद भी मिला सकते हैं। इसके लिए आप आधा चम्मच गुलाब जल, कूछ बूंदें नींबू की और आधा चम्मच शहद मिलाकर एक अच्छा पैक बना लें और इसे चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगाएं। इससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स हट सकती है। फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। 

Skin Care: दाग धब्बों से चाहिए छुटकारा तो ये दो चीजें है काफी, फिर लोग पूछेंगे आपकी बेदाग खूबसूरती का राज
source: pixabay
  • तैलीय त्वचा के लिए फायदेमंद

ऑयली स्किन के लिए आप नींबू और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके चेहरे से एक्सट्रा ऑयल बाहर निकलकर चेहरे को क्लीन और सुंदर बनाता है।  इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच गुलाब जल और कूछ बूंदें नींबू की ले लें। इन्हें अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 7 मिनट तक सूखने दें और फिर चेहरे को धो लें। इससे स्किन ऑयली नजर नहीं आता है। 

Skin Care: दाग धब्बों से चाहिए छुटकारा तो ये दो चीजें है काफी, फिर लोग पूछेंगे आपकी बेदाग खूबसूरती का राज
Image credits: Unsplash
  • स्किन इंफेक्शन से बचाएं

त्वचा पर संक्रमण के कारण छोटे छोटे रेशेज और घाव हो जाते हैं जिससे त्वचा रूखी और बेजान लगती है। नींबू का रस और एक चम्मच गुलाब जल लेकर इनको मिक्स कर लें और रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए मास्क को उतारें। इससे आपको आराम मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Hair Care: बालों की जड़ों में होता है हमेशा दर्द तो ये आसान उपाय Pain को दूर भगाएंगे

Tags

Share this story