गर्मी में अगर ऐसे लगाएं Perfume, आपकी महक के कायल हो जाएंगे लोग

 
गर्मी में अगर ऐसे लगाएं Perfume, आपकी महक के कायल हो जाएंगे लोग

चिलचिलाती धूप में अगर आप बाहर निकलते हैं तो पसीना आने लग जाता है। गर्मी में अक्सर पसीने की दिक्कत होती है और पसीन बदबूदार होता है तो खुद अपने शरीर से दिक्कत होने लग जाती है। ऐसे में पसीने की बदबू कम करने के लिए हम डियो या Perfume लगाते है, जो आपको दिन भर तरोताजा रखती है।

लेकिन Perfume की महक कुछ समय की बाद फीकी पड़ जाती है ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिससे आप हमेशा महकते रहेंगे-

Perfume लगाकर रगड़े नहीं

कलाई पर परफ्यूम लगाकर अगर आप दूसरी कलाई पर रगड़ते हैं तो इसे रगड़े नहीं क्योंकि इससे खुशबू बट जाती है और ज्यादा देर तक नहीं टिकती है।

WhatsApp Group Join Now
गर्मी में अगर ऐसे लगाएं Perfume, आपकी महक के कायल हो जाएंगे लोग
source: pixabay

नहाने के बाद करें इस्तेमाल

नहाने के लिए शॉवर जेल का इस्तेमाल करें फिर पूरे शरीर को खुशबूदार जेल से साफ करें और शरीर पोंछने के बाद Perfume का इस्तेमाल करें। इससे खुशबू लंबे समय तक टिकी रहेगी।

मॉइश्चराइजर लगाएं

रूखी त्वचा पर खुशबू ज्यादा देर नहीं टिकती है। ऐसे में Perfume लगाने से पहले मॉइश्चराइजर लगाना सही रहेगा। चाहें तो शरीर पर पहले पेट्रोलियम जेली लगाएं इसके बाद परफ्यूम लगाने से खुशबू लंबे समय तक टिकी रहती है।

गर्मी में अगर ऐसे लगाएं Perfume, आपकी महक के कायल हो जाएंगे लोग
source: pexels

परफ्यूम को गीली जगह पर ना रखें

परफ्यूम को बाथरूम या किसी गिले स्थान पर ना रखें। नम जगह पर बसी गर्मी और नमी के कारण Perfume की खुशबू को खत्म कर देते हैं।

इन जगहों पर लगाएं तो नहीं उड़ेगी खुशबू

Perfume को आप कलाई, कोहनी या शरीर के अंदरूनी हिस्से जो गर्म होते हैं वहां इसे लगाएं ना कि पूरे शरीर में। इसके अलावा कान के पीछे या गर्दन पर परफ्यूम जरूर लगाएं।

यह भी देखें- पार्टनर के साथ पहले सफर को है यादगार बनाना तो इन बेहद खूबसूसरती Travel Place पर जाना ना भूलें

Tags

Share this story