Paneer Anardana Kebab: घर पर बनाएं ग्रिल पनीर की ये आसान रेसिपी...तारीफों के पुल बांध देंगे मेहमान

 
Paneer Anardana Kebab: घर पर बनाएं ग्रिल पनीर की ये आसान रेसिपी...तारीफों के पुल बांध देंगे मेहमान

अगर आप पनीर की रेसिपी ट्राए करने के बारें में सोच रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, पनीर अनारदाना कबाब की रेसिपी। पनीर अनादाना कबाब को आप चाहे तो लंच या फिर डिनर या फिर स्टार्ट के तौर पर ट्राए कर सकती हैं। मसालों से लिपटा हुआ पनीर जब ग्रिल होकर आपके मुंह में जाएगा तो आप इसके स्वाद को कभी नहीं भूल पाएंगी। अगर आपके पास ग्रिलर या माइक्रोवेव नहीं है तो आप इसे तवे या पैन पर भी बना सकती हैं। चलिए बनाते हैं Paneer Anardana Kebab की रेसिपी

Paneer Anardana Kebab सामग्री

पनीर – 200 ग्राम
शिमला मिर्च – 1 मोटे टुकड़ों में कटी हुई
प्याज़ – 2 मोटे टुकड़ों में कटे हुए
टमाटर – 2 मोटे टुकड़ों में कटा हुआ
गरम मसाला – 1 टीस्पून
चाट मसाला – 2 टीस्पून
मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
दही – 4 टेबल स्पून
क्रीम – 1 टेबल स्पून
हल्दी – ½ टीस्पून
अनारदाना पाउडर – 1 टेबल स्पून
काली मिर्च पाउडर – ½ टीस्पून
बेसन – 1 टेबल स्पून
रिफाइंड ऑयल – 3 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

WhatsApp Group Join Now

Paneer Anardana Kebab बनाने की विधि

पनीर को बड़े क्यूब में काट लें, ध्यान रहे कि पनीर छोटे न काटे। अगर आप पनीर को गैस पर ग्रिल करेंगे, तो मुमकिन है क छोटे टुकड़े होने की वजह से पनीर जल जाए। एक बर्तन में बेसन, दही, क्रीम, चाट मसाला, गरम मसाला, मिर्च पाउडर, अनारदाना पाउडर, काली मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। दही गाढ़ी हो इस बात का ध्यान रखें, ताकि मिश्रण गाढ़ा बनकर तैयार हो और इसे पनीर पर अच्छी तरह लपेटा जा सके।

इस मिश्रण में पनीर के टुकड़ों को 20 मिनट के लिए रख दें। अब पैन में ऑयल गर्म करें और पनीर को मिश्रण में अच्छी तरह लपेट लें और पैन पर चारों तरफ से बारी-बारी सेंक लें। बचे हुए मिश्रण में प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर डालकर अच्छी तरह लपेट लें और इन्हें भी पैन पर सेंक लें। टमाटर के बीज निकाल दें, वरना ये करारे नहीं होंगे। सर्व करने से पहले पनीर और सभी सब्जियों को पैन में गर्म कर लें और टूथ पिक पर सभी को लगाकर सर्व करें। इसे पुदीना और दही की चटनी के साथ खाने से स्वाद बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें- Pregnancy पर बने इस ऐड ने क्यों मचा दिया है बवाल ? जरूर देखें वायरल वीडियो

Tags

Share this story