Pregnancy पर बने इस ऐड ने क्यों मचा दिया है बवाल ? जरूर देखें वायरल वीडियो

 
Pregnancy पर बने इस ऐड ने क्यों मचा दिया है बवाल ? जरूर देखें वायरल वीडियो

Pregnancy हर महिला के जीवन में काफी महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आती है। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के बदलाव से गुजरना पड़ता है। साथ ही इस दौरान कई तरह की सावधानियां भी बरतनी पड़ती है। प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के दौरान कई बार महिलाओं में कुछ चीजों की कमी हो जाती है, जिसका असर महिला और बच्चे की सेहत पर पड़ता है।

प्रेग्नेंसी (Pregnancy) किसी भी महिला के लिए सबसे खास समय होता है। इस समय को अच्छा और खास बनाएं रखने के लिए इन 9 महीनों के दौरान स्वास्थ्य का अच्छा होना बहुत जरूरी होता है। कई बार महिलाओं में आयरन की भारी कमी देखने को मिलती है। ऐसे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए 'प्रोजेक्ट स्त्रीधन' ने हाल ही में एक विज्ञापन जारी किया है। जो आजकल चर्चा का विषय बन गया है।

WhatsApp Group Join Now

क्या है यह वायरल Anemia During Pregnancy Advertisement Video

Pregnancy पर बने इस ऐड ने क्यों मचा दिया है बवाल ? जरूर देखें वायरल वीडियो

इस विज्ञापन में गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान भारत में होने वाली गोद भराई की रस्म को दिखाया गया है। इस विज्ञापन में गोद भराई के दौरान महिलाओं को सोने-चांदी या हीरे के आभूषण देने की बजाय आयरन की कमी को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। विज्ञापन के जरिए गर्भवती महिलाओं में होने वाली खून की कमी के बारें में बताया गया है जो एनीमिया (anemia)) का मुख्य कारण है।

किसी गर्भवती महिला (Pregnancy) के एनीमिया (anemia during Pregnancy) होने पर बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। महिला विज्ञापन में उन चीजों का सेवन कर रही है जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा करते हैं, जैसे- अनार, चेरी, मक्का, रेड बेरीज।

बहुत पिछड़ा है भारत

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ समय में भारत के बहुत से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में  बच्चों और महिलाओं में एनीमिया के मामले काफी ज्यादा बढ़े हैं. साल 2019 में हुए एक सर्वे में 68.4 फीसदी बच्चे और 66.4 फीसदी महिलाएं एनीमिया से पीड़ित थीं। वहीं, साल 2016 में 35.7 फीसदी बच्चे और 46.1 फीसदी महिलाओं को एनीमिया था.

 साल 2016 में हुए ग्लोबल न्यूट्रीशन सर्वे के मुताबिक  महिलाओं में एनीमिया के मामले में भारत का स्थान 180 देशों में से 170वां है।

Anemia during Pregnancy के लक्षण

- थकान

- सिर दर्द

- स्किन पीली पड़ना

- सांस लेने में दिक्कत

- किसी चीज की क्रेविंग या बर्फ खाने का मन करना

- ब्लड प्रेशर कम होना

यह भी पढ़ें- World Milk Day 2022: भूलकर भी इन चीजों के साथ ना पिएं दूध, वरना पछताना पड़ जाएगा

Tags

Share this story