Summer Fashion: ऑफिस में दिखना है सुपर स्टाइलिश तो इन समर लुक्स दें जगह, आप पर ही टिक जाएगी नजर
हर मौके, हर जगह के लिए कपड़े बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। घर के फंक्शन से लेकर ऑफिस जाने के लिए अलग कपड़े होते हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस जा रही हैं या फिर किसी ऑफिशियल वर्क के लिए तो गर्मी में अपने बोरिंग लुक में Summer Fashion से कुछ नया ट्राए कर सकती हैं। इन तरीकों से आप खुद को स्टाइलिश और प्रजेंटेबल दिखा सकती है।
वेल फिटिंग ब्लेजर
अगर आप एक बिजनेस वूमेन है तो आपको अक्सर मीटिंग करनी पड़ती होगी। ऐसे में अपने लुक और स्टाइलिश बनाने के लिए समर ब्लेजर ट्राए कर सकती है। ये दिखने में फॉर्मल और पहनने में बेहद कंफर्टेबल होते है। Summer Fashion में ब्लैक या व्हाइट को कोट को आप टक इन शर्ट, फॉर्मल पैंट या फिर ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं।
ड्रेस लगेगी परफेक्ट
Summer Fashion में आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट की खूबसूरत सी फेमिनिन टच वाली ड्रेस पहन सकती है। इसके साथ पम्प्स और टोटे बैग को पेयर कर खूबसूरत लुक पाएं। ये आउटफिट किसी भी ऑफिस में या ऑफिस मीटिंग्स के लिए परफेक्ट रहेगा।
फिटिंग का रखें ध्यान
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ऑफिस में पहनने वाले कपड़े न ज्यादा लूस और न ज्यादा टाइट हों। गलत फिटिंग के कपड़े आपको हमेशा असहज महसूस करवायेगे। इसलिए आप वाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पेयर कर सकते हैं या व्हाइट पैंट आजकल Summer Fashion में है।
हाफ जैकेट सूट
इन दिनों यह बेहद फैशन में हैं। अगर आपको ऑफिस में कुछ डिफरेंट लुक लेना है तो आप Summer Fashion मेंं इसे जरूरी ट्राए करें।
कॉटन शूज या बैली
Summer Fashion में आप जींस पहनती हैं तो उस पर कॉटन के बेली या शूज पहन सकती हैं पर धूप को ध्यान में रखते हुए स्किनी सॉक्स पहनना न भूलें।
जब आप इन फैशन टिप्स को अपनाएंगे तो ऑफिस में आपको अपनी तारीफ सुनने को मिलेगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें- Fruit Facial: गर्मी के लिए बेस्ट है फ्रूट फेशियल, बेहद कम कीमत पर मिलेगा ज्यादा कुदरती निखार