गर्मीयों में ऐसे करें गुलाब की देखभाल, बस इस ट्रिक्स से पाएं ढेरों फूल

 
गर्मीयों में ऐसे करें गुलाब की देखभाल, बस इस ट्रिक्स से पाएं ढेरों फूल

गुलाब को दुनिया में सबसे अधिक प्रिय फूल समझा जाता है, क्योंकि कहा जाता है कि यह प्यार का सबसे बेहतरीन प्रतीक है. सौन्दर्य और सुगंध के अलावा गुलाब में कई तरह की तमाम विशेषताएं मौजूद हैं.

प्रेम के प्रतीक के अलावा गुलाब में कई औषधीय गुण भी पाएं जाते हैं. पेट की समस्या से लेकर गुलाब मानसिक बीमारियों का भी निवारण करता है.

अगर आपके घर पर या घर के बगीचे में है गुलाब का पौधा तो जानें उसकी देखभाल करने का सही तरीका साथ ही जानें गर्मियों के मौसम में कैसे रख सकते हैं गुलाब के फूलों को महंकता हुआ.

गर्मियों में गुलाब के पौधे में फूल नहीं आते और कई लोगों के पौधों में इस सीजन गुलाब मर जाता है. इतना ही नहीं गुलाब के पौधे में फंगस भी बहुत आसानी से लगती है और इसलिए इसका ख्याल रखना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

गर्मियों में आपको अपने गुलाब के पौधों की 15 से 20 दिन बाद निराई गुड़ाई करते रहनी है. निराई गुड़ाई करने से पौधा स्वस्थ और मजबूत बना रहता है.

गुलाब के पौधों की निराई गुड़ाई करने के बाद आपको अपने गुलाब के पौधों में कोई भी ऑर्गेनिक खाद डाल देना है। अगर आपने गुलाब के पौधे गमलों में लगाए हुए हैं.

तो आप अपने गुलाब के पौधों में उबली हुई चाय पत्ती भी डाल सकते हैं. उबली हुई चाय पत्ती आपको अपने गुलाब के पौधों महीने में एक बार डालनी है.

गर्मियों में आपको अपने गुलाब के पौधों में पानी हर रोज देना है. पानी सुबह और शाम के समय देना है और महीने में तीन बार आपको अपने गुलाब के पौधों को नहलाना है. पौधों को नहलाने से पौधे और भी खूबसूरत दिखने लगते हैं.

गुलाब पर पाएं ढेरों फूल

प्राकृतिक fertilizer  जिससे की आपके पौधे की पत्तियाँ हरी भरी रहेंगी और आपका पौधा healthy रहेगा और फूल भी अच्छी मात्रा में आयेंगे ,इसकी सहायता से आपके पौधे को सभी प्रकार के पोषक तत्व आसानी से मिल जाएंगे.

बस आपको 1 चम्मच SEA WEED EXTRACT लेना है और उसे 2 लीटर पानी में मिला लें ,इस घोल को आप अपने पौधे की पत्तियों पर डाल सकते हैं या फिर आप गमले की मिटटी में डाल सकते हैं .

फिटकरी पौधे के लिए लाभदायक होती है ,आपको 50gm फिटकरी लेनी है जिसे आप बारीक पीस लें. अगर आपका गमला 10inch का है तो आप्को 1/2 चम्मच से थोडा सा कम फिटकरी के powder को ले.

इसे आप 1liter पानी में घोल ले,अगर आपका गमला 12inch का है तो उसमे आप 1/2 चम्मच फिटकरी का उपयोग करे. इस घोल को आप अपने पौधे की मिटटी में डालिए.

कीड़ों का रखें ध्यान

गुलाब के पौधे पर कीड़े भी बहुत जल्दी लगते हैं और इसके लिए आप इनमें महीने में एक बार नीम ऑयल जरूर डाल दें. आप नीम पाउडर को मिट्टी में छिड़क सकते हैं. ऐसे में गुलाब कीड़े-मकोड़ों से बचा रहेगा.

ये भी पढ़ें: लेमन ग्रास का पौधा हर महीने कराएगा लाखों रूपए की कमाई, बस करना होगा ये काम

Tags

Share this story