Rice water: इस गांव की हर एक महिला के होते हैं पैर तक लंबे बाल, इस सीक्रेट टिप्स को जरूर कर लें इस्तेमाल

 
Rice water: इस गांव की हर एक महिला के होते हैं पैर तक लंबे बाल, इस सीक्रेट टिप्स को जरूर कर लें इस्तेमाल

लंबे बाल की चाहत हर एक लड़की की होती है। हर लड़की चाहती हैं कि उसके बाल घने, मजबूत और लंबे हो। लेकिन आजकल की खराब लाइफस्टाल और खानपान के कारण बाल झगड़े की समस्या बहुत आम हो गयी है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में एक गांव है हुयांगलुओ जहां की महिलाओं के बाल कमर तक नहीं बल्कि पैरों तक लंबे हैं। इन महिलाओं का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इनके लंबे काले और घने बालों का राज है Rice water।

जी हां ये महिलाओं बालों के लिए सिर्फ चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। Rice water आपके बालों का झड़ना कम करता है बल्कि बाल लंबे और चमकदार बनाता है।

Rice water for long hair

इस गांव की महिलाएं बाल धोने के लिए Rice water दिन इस्तेमाल हर चौथे पांचवे दिन करती हैं। इसे बनाने के लिए वे फर्मेंटेड चावल के पानी में चकोतरे के फल के छिलके और चाय के पौधे के बीजों को मिलाकर उबालती हैं और शैंपू तैयार करती हैं। अपने बालों को वे किसी केमिकलयुक्त शैंपू से धोने की बजाय इस चावल के पानी से ही धोती हैं। साथ ही आपको बता दें कि बालों में प्लास्टिक नहीं बल्कि लकड़ी की कंघी इस्तेमाल करती हैं ये महिलाएं

WhatsApp Group Join Now

सिर्फ रात में भिगोकर कर सकती हैं इस्तेमाल

आप चावल के पानी (Rice Water) को बालों में कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो सिर्फ रात भर चावल को भिगोकर इसके पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा एक यह भी एक तरीका है।

Rice water: इस गांव की हर एक महिला के होते हैं पैर तक लंबे बाल, इस सीक्रेट टिप्स को जरूर कर लें इस्तेमाल
source:pixabay

एक कप चावल और एक कप अलसी के बीजों को रातभर भिगो कर रखें। अब अगले दिन चावल और अलसी को छानकर पानी अलग कर लें। अब चावल और अलसी को पीस लें और अलग रखे पानी को मिलाकर पेस्ट को पतला करें। ब्रश की मदद से बालों पर इस मिश्रण को लगाकर 15-20 छोड़ दें और फिर आखिर में बाल धो लें। आपको अपने बालों में चमक दिखने लगेगी, साथ ही छूने पर बाल कही ज्यादा मुलायम भी महसूस होंगे।

यह भी पढ़ें- Bitter Gourd Benefits: खाने में है कड़वी लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए शुगर का काम करती हैं ये चीज, दवाईयों की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

Tags

Share this story